Sirsa Flood: घग्घर नदी से प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे कप्तान मीनू बेनिवाल

Hanumangarh News
हरियाणा के कप्तान मीनू बेनीवाल

प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय ‘कप्तान टीम’, प्रभावितों के लिए भेंट किए 51 लाख रुपये

सरसा। (सच कहूँ न्यूज/भगतसिंह)। शनिवार को तरकावाली से समाज सेवी कप्तान मीनू बेनिवाल ने घग्गर नदी से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों की सुरक्षा के सभी इंतजामात करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि किसी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उनकी टीम जल प्रभावित क्षेत्रों में पूरी तरह से मुस्तैद है और स्थिति पर नजरे रखे हुए हैं। बाढ़ से बचाव के लिए उन्होंने पूरे पुख्ता प्रबंध कर रखे हैं। इसके लिए वे घग्घर नदी के किनारे बसे गांवों में जेसीबी मशीनें, ट्रॉलियाँ व खाली कट्टे उपलब्ध करवा रहे हैं। Sirsa Flood

इस दौरान उन्होंने किसानों और ग्रामीणों के साथ बने रहने का भी आश्वासन दिया। समाज सेवी बेनिवाल द्वारा जल से प्रभावित गांवों में लंगर सेवा भी सूचारू रूप से चला रखी है। इतना ही नहीं उन्होंने बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों के लिए 51 लाख की राशि भी राहत कार्यों के लिए प्रदान की है। अपने दौरे के दौरान कप्तान ने ओटू हेड से ढाणी प्रताप नगर, गिदड़ांवाली, कुत्ताबढ़, खाजाखेड़ा, हिमायुखेड़ा, किरपाल पटीर मौजूखेड़ा, बूढ़ीमेड़ी, अमृतसर खुर्द, मिजार्पुर, ठोबरिया और तलवाड़ा गांव के घग्गर नदी से जल प्रभावित क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों से बातचीत की। Sirsa Flood

प्रभावित लोगों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लेते मीनू बेनिवाल

यह भी पढ़ें:– …त्याग की ऐसी और कोई मिसाल गूगल पर भी न मिली!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here