प्रदेश में लगाए जाएँगे 35 करोड़ पौधे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में लगाया पौधा

Bulandshahr News

बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज)। वृक्षारोपण जन आन्दोलन 2023 के अन्तर्गत प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य के दृष्टिगत आज दिनांक 22.07.2023 को रिजर्व पुलिस लाइन बुलन्दशहर (Bulandshahr) में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्र नाथ तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बजरंग बली चौरसिया, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध डा राकेश कुमार मिश्र के साथ वृक्षारोपण किया गया। प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने एवं वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों का उपयोग बंद करने के लिये जागरूक किया गया तथा वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण के इस महाअभियान को सफल बनाने की अपील की गयी। Bulandshahr News

इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। इसके उपरांत बुलन्दशहर मीडिया क्लब के साथ कोतवाली नगर परिसर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थाने/चौकी/पुलिस कार्यालय परिसर में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा बड़ी संख्या में फलदार, छायादार आदि पौधों को लगाकर वृक्षारोपण अभियान में अपना योगदान किया जा रहा है। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:–Ghaggar River: पंचकूला में भारी बरसात, बिगड़ सकते हैं हालात!