एचपीएससी और एचएसएससी में कथित घोटाले की सीबीआई जांच हो : यूथ कांग्रेस

HPSC and HSSC sachkahoon

सीएम हाउस पहुंच उठाई मांग, दो घंटे बाद भी कोई नहीं लेने आया मांगपत्र

  • सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम, मांग नहीं मानी तो एचपीएससी पर चढ़ाई करेगी यूथ कांग्रेस : बुद्धिराजा

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अनिल कक्कड़)। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन व हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन की भर्तियों में कथित घोटालों की जाँच सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा के नेतृत्व में युवा कांग्रेसी नेता सीएम मनोहर लाल खट्टर की रिहाइश पर पहुँचे। जहां दो घंटे इंतजार करने के बाद भी सीएम हाउस से कोई उनका माँग पत्र लेने नहीं आया।

मामले की जाँच से भाग रही सरकार

इस पर रोष जाहिर करते दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि मुख्यमंत्री के रवैये से साफ है कि वो मामले की जांच से भाग रहे हैं। लेकिन यूथ कांग्रेस ने सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो यूथ कांग्रेस 3 दिन बाद एचपीएससी की चढ़ाई करेगी। बुद्धिराजा ने कहा कि सरकार भर्ती घोटाले में शामिल उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों और सत्ताधारियों को बचाने में लगी हुई है। सरकार एचपीएससी भर्ती घोटाले को भी एचएसएससी ‘कैश फॉर जॉब’ घोटाले की तरह रफा-दफा करना चाहती है। इतने दिन बाद भी रिमांड के दौरान विजिलेंस घोटाले के आरोपियों से उपयुक्त बरामदगी नहीं कर पाई। कोर्ट की तरफ से आरोपियों का रिमांड खारिज करते हुए जो टिप्पणी की गई है उससे साफ है कि विजिलेंस सरकार के दबाव में पूरे मामले को दबाना चाहती है। इसमें कहा गया है कि विजिलेंस की मंशा ही नहीं है कि वह दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।