अटलांटिक महासागर से चीनी बैलून का सेंसर बरामद: अमेरिका

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिकी सेना ने कहा है कि अमेरिका द्वारा मार गिराए गए पहले संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारे का सेंसर अटलांटिक महासागर से बरामद हुआ है। बीबीसी ने मंगलवार को यह जानकारीदी। अमेरिकी सेना की उत्तरी कमान ने कहा कि खोजी दल को मौके से महत्वपूर्ण मलबा प्राप्त हुआ है, जिसमें प्राथमिक सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक्स टुकड़े शामिल हैं।बीबीसी की अमेरिकी सहयोगी सीबीएस ने कहा कि मलबे से प्राप्त वस्तुओं में लगभग 30-40 फीट का एंटीना भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:– गाजियाबाद में एसडीएम की पत्नी से बाइक सवार बदमाश चेन लूटकर हुए फरार

क्या है मामला

संघीय जांच ब्यूरो( एफबीआई) उन वस्तुओं की जांच कर रही है, जिनके बारे में अमेरिका ने कहा था कि इनका इस्तेमाल संवेदनशील सैन्य स्थलों की जासूसी करने के लिए किया गया था। अमेरिका ने चार फरवरी को पहला गुब्बारा मार गिराया जिसके बाद अबतक तीन अन्य वस्तुओं को भी मार गिराया गया है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि ऊंचाई पर पाया गया गुब्बारा चीन से आया था जिसका उपयोग निगरानी के लिए किया गया, हालांकि चीन ने कहा कि यह केवल मौसम की निगरानी करने वाला गुब्बारा था जो रास्ता भटक गया था।पहली घटना के बाद से, अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने अबतक अलास्का, कनाडा के युकोन और अमेरिका-कनाडा सीमा पर हूरोन झील के उपर तीन वस्तुओं को मार गिराया है।

पायलटों के लिए निशाना बनाना मुश्किल

अधिकारियों ने कहा कि धीमी गति से चलने वाली अज्ञात वस्तुओं, सभी पहले गुब्बारे से छोटी, को सैन्य पायलटों के लिए निशाना बनाना मुश्किल हो सकता है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने सोमवार को कहा कि तीनों अन्य वस्तुओं को बहुत सावधानी से मार गिराया गया। उन्होंने कहा, ‘ उन वस्तुओं ने जमीनी स्तर पर लोगों के लिए कोई सीधा खतरा उत्पन्न नहीं किया बल्कि हमारे सुरक्षा बलों ने देश के हितों की रक्षा करने के लिए उन्हें नष्ट कर दिया गया।

अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण कैरोलिना के ऊपर मार गिराए गए गुब्बारे का आकार तीन बसों के बराबर था, जबकि अलास्का के उपर की वस्तु एक छोटी कार जितनी बड़ी थी और युकोन के ऊपर की वस्तु एक सिलेंडर जितनी बड़ी थी। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस सप्ताह के अंत में जर्मनी के म्यूनिख में एक सुरक्षा सम्मेलन के दौरान चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मिलने पर विचार कर सकते हैं। यह जानकारी सम्मेलन के सुत्रों ने अमेरिकी मीडिया को सोमवार को दी थी। ऊंचाई वाले गुब्बारों के कारण उत्पन्न विवाद के बीच शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने चीन की अपनी यात्रा रद्द कर दी। दौरे की योजना पिछले सप्ताह की शुरूआत में बनाई गई थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।