नागरिकों को मिला अपने मकान का आवासीय हक

Hanumangarh News
नागरिकों को उनके घरों का आवासीय अधिकार मिला

प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप आयोजित

हनुमानगढ़ Hanumangarh (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन के अम्बेडकर भवन में शुक्रवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप आयोजित किया गया। शिविर में बीसूका समिति सदस्य मनोज बड़सीवाल, नगर परिषद आयुक्त पूजा शर्मा, उपकार्यालय प्रभारी गंगाराम, स्वच्छता निरीक्षक रमनदीप कौर, शिविर प्रभारी नवीन मिड्ढा, गुरविन्द्र शर्मा ने लाभार्थियों को गारंटी कार्ड बांटे। Hanumangarh News

शिविर में नागरिकों को उनके मकान का आवासीय हक दिलाते हुए पट्टे वितरण किए गए। पट्टे मिलने पर नागरिकों के चेहरे खिल उठे। बीसूका सदस्य मनोज बड़सीवाल ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाकर उतारने का कार्य इन शिविरों में किया जा रहा है। Hanumangarh News

राजस्थान सरकार की ओर से इन शिविरों में राज्य सरकार की दस जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आमजन को शिविर में पहुंचकर अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। इस मौके पर आरिफ खान, जगसीर सिंह, के राज पेंटर, प्रकाश पेंटर, विजय सिंह, गोपाल सिंह, प्रकाश सिंह, दलीप राम मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Bank Account: बैंक अकाउंट संबंधित एक अहम जानकारी-बंद हो सकता है आपका बैंक अकाउंट!