एक फरवरी से लगेंगी छठीं से आठवीं तक की कक्षाएं

School-Open

सुबह 10 बजे से डेढ़ बजे तक समय निर्धारित (School Open )

सच कहूँ/इन्द्रवेश भिवानी। कोरोना महामारी के कारण प्रदेश भर में बंद हुए स्कूल के चलते बिगड़ी शिक्षा व्यवस्था अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है। पहले प्रदेश सरकार द्वारा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुचारू रूप से लगाई गर्इं। जिसके बाद अब डायरेक्टर सैकेंडरी एजुकेशन द्वारा पत्र जारी कर छठी से आठवीं तक की कक्षाएं लगाएं जाने की अनुमति दी गई है, जिसमें बच्चों को मास्क, सैनेटाईज व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए पढ़ाया जाएगा।

डायरेक्टर सैकेंडरी एजुकेशन ने जारी किया पत्र 

बता दें कि डायरेक्टर सैकेंडरी एजुकेशन द्वारा 29 जनवरी को पत्र जारी कर छठीं से आठवीं तक की कक्षाएं सुचारू रूप से लगाने की अनुमति दी है। ये कक्षाएं एक फरवरी से सुचारू रूप से सुबह 10 बजे से डेढ़ बजे तक लगाई जाएंगी। जिसमें बच्चों को पीएचसी व सीएचसी से मेडिकल प्रमाण पत्र व माता-पिता की अनुमति के साथ ही स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा।

  •  यदि किसी स्कूल में एक विद्यार्थी कोरोना पॉजिटीव पाया जाता है।
  • उस विंग को तथा 10 बच्चे पॉजिटीव पाए जाते हैं तो पूरे स्कूल को बंद कर दिया जाएगा।
  • भिवानी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य शिव कुमार तंवर ने बताया है।
  • डायरेक्टर सैकेंडरी एजुकेशन द्वारा पत्र जारी कर जानकारी दी गई है।
  • छठीं से आठवीं तक की कक्षाएं एक फरवरी से साढ़े तीन घंटे के लिए सुबह 10 बजे से डेढ़ बजे तक लगाई जाएंगी।
  •  स्कूलों में आने वाले सभी बच्चों को चिकित्सकों से अनुमति लेकर आना होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।