हरियाणा-पंजाब में अगले 2 दिन छाये रहेंगे बादल और हल्की बारिश के आसार

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों के दौरान बादल छाये रहने से पारे में वृद्धि हुई लेकिन चोटियों पर हिमपात के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई तथा हल्की बौछारें पड़ीं। मौसम केन्द्र के अनुसार पंजाब में अगले 2 दिनों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने तथा घना कोहरा छाये रहने की संभावना है तथा हरियाणा में कहीं कहीं बूंदाबांदी होने तथा कोहरे के आसार हैं। हरियाणा में पारे में दो तीन डिग्री का उछाल आया तथा भिवानी का पारा 12 डिग्री तक पहुंच गया। पंजाब में अमृतसर छह डिग्री , लुधियाना पांच डिग्री , पठानकोट आठ डिग्री , बठिंडा सात डिग्री , फरीदकोट छह डिग्री , गुरदासपुर नौ डिग्री , पठानकोट आठ डिग्री और पटियाला का पारा सात डिग्री रहा । हिसार आठ डिग्री , नारनौल 12 डिग्री , रोहतक 10डिग्री , गुडगांव 11 डिग्री , सिरसा 10डिग्री रहा ।

हिमाचल में पराशर घाटी में बर्फबारी में फंसे पर्यटक सुरक्षित निकाले गये

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में विख्यात धार्मिक पर्यटन स्थल पराशर झील क्षेत्र में बर्फबारी में फंसे 150 लोगों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रविवार-सोमवार की रात सुरक्षित निकाल लिया है। मंडी जिला पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने यह जानकारी देते हुये बताया कि इस क्षेत्र में 12 वाहनों सहित लगभग 150 पर्यटक फंसे हुये थे। उन्होंने बताया कि हिमपात शुरू होते ही कुछ पर्यटक निजी गेस्ट हाउस पहुंचे। लेकिन पराशर में सभी विश्राम गृह और निजी गेस्ट हाउस प्रधानमंत्री के मंडी दौरे के मद्देनजर बुक होने के चलते उन्हें वापिस लौटना पड़ा। रास्ते में भारी हिमपात होने के कारण रास्ते में इनके वाहन बर्फ में फंस गये। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से फंसे पर्यटकों का पता लगाने के लिये अभियान चलाया करीब 12 घंटे तक चले इस अभियान में लगभग 150 पर्यटकों का पता लगा कर इन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। उन्होंने पर्यटकों को सलाह दी है कि खराब मौसम में वह पराशर घाटी न जाए। उन्होंने बताया कि सभी फंसे हुये पर्यटकों को आधी रात को ही निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।