Haryana News: हरियाणा के सफाई कर्मचारियों को सीएम खट्टर ने दी खुशखबरी, मिलेगी इतनी प्रोत्साहन राशि

Haryana News
Haryana News: हरियाणा के सफाई कर्मचारियों को सीएम खट्टर ने दी खुशखबरी, मिलेगी इतनी प्रोत्साहन राशि

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Haryana News: हरियाणा सरकार ने राज्य में सफाईकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का एलान किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते कहा कि केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में उच्चतम 25 प्रतिशत (सबसे उम्दा प्रदर्शन) की श्रेणी में आने वाली निकायों के सफाईकर्मियों को 12,000 रुपये वार्षिक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। इसके अलावा अगली 25 प्रतिशत की श्रेणी में आने वाली पालिकाओं के सफाईकर्मियों को 9,000 रुपये वार्षिक प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी एक वर्ष में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान निकायों के प्रदर्शन के आधार पर अगले वित्त वर्ष में दी जाने वाली प्रोत्साहन की श्रेणी तय की जायेगी।

Haryana News
Haryana News: हरियाणा के सफाई कर्मचारियों को सीएम खट्टर ने दी खुशखबरी, मिलेगी इतनी प्रोत्साहन राशि

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रोत्साहन राशि चार किस्तों में प्रदान की जाएगी। वित्त वर्ष की प्रत्येक तिमाही के अंत में एक किस्त दी जाएगी। इससे सफाई कर्मचारियों को सालाना लगभग 20 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि मिलेगी। इनमें नियमित कर्मचारी, पालिका रोल के कर्मचारी, आउटसोर्सिंग एजेंसी के कर्मचारी आदि शामिल हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली, चीफ मीडिया कोआॅर्डिनेटर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:– कांग्रेस प्रत्याशी की जनसभा में शामिल होना पड़ा महंगा