CM Bhagwant Mann: मुख्यमंत्री मान ने सड़क निर्माण में गड़बड़ी पकड़ी, ठेकेदार को नोटिस

Patiala News
Patiala News: सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच करते मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान।

सीएम मान ने सड़क उखड़वाकर की जांच, भुगतान रोकने के निर्देश

  • ठेकेदारों को चेतावनी- कभी भी हो सकती है जांच, गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर तूर)। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने वीरवार को ठेकेदारों को कड़ी फटकार लगाते हुए नई बनी सड़कों की गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान एक लिंक रोड पर सामग्री की कमी पाई गई। मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित ठेकेदार को शो-कॉज नोटिस जारी किया और उसका भुगतान रोकने के निर्देश दिए। साथ ही उस ठेकेदार द्वारा बनाई गई अन्य सड़कों की भी जांच कराने की बात कही। Patiala News

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने अचानक पटियाला-सिरहिंद रोड सहित गांवों को जाने वाली लिंक सड़कों का निरीक्षण किया। जांच के दौरान एक सांचे के माध्यम से सड़क से निकाली गई सामग्री को तौला गया, जिसमें 700 ग्राम की कमी पाई गई। मुख्यमंत्री ने उसी समय ठेकेदार को नोटिस जारी कर भुगतान रोकने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जहां-जहां इस ठेकेदार ने काम किया है, वहां की भी जांच की जाएगी।  मान ने अन्य ठेकेदारों को चेतावनी दी कि वे अपनी बनाई सड़कों की पहले ही जांच कर लें और जहां कमी है, उसे पूरा करें, क्योंकि किसी भी समय सड़क की जांच की जा सकती है।

उन्होंने कहा, ‘वारिस शाह ने कहा था कि आदतें नहीं जातीं, चाहे कितनी भी कोशिश कर लो। पहले वालों ने गलत आदतें डाल दी थीं, लेकिन हमें यह मंजूर नहीं।’ मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि ठेकेदार जिस सड़क का निर्माण करेगा, उसकी पांच साल तक देखरेख की जिम्मेदारी भी उसी की होगी। इसलिए शुरूआत से ही उच्च गुणवत्ता वाली सड़कें बनाई जाएं ताकि वे टूटें नहीं।

युवाओं को मिलेंगे मिनी बसों के परमिट  | Patiala News

मान ने घोषणा की कि आने वाले दिनों में गांवों में मिनी बसों के परमिट युवाओं को दिए जाएंगे। इन बसों को बंद पड़े ग्रामीण मार्गों पर चलाया जाएगा, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहले गांवों में बसों का चलन था, लेकिन बड़े घरानों ने छोटे-छोटे रूट छीन लिए और उन्हें लंबा कर अंबोहर तक ले गए।

यह भी पढ़ें:– डीसी ने राज्यपाल के दौरे को लेकर प्रबंधों का जायजा लिया