पीड़ित परिवार को सीएम मान ने भेजी 5 लाख की सहायता राशि

Bhagwant Mann

ममदोट (सच कहूँ/बलजीत सिंह कचूरा)। काले कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को सीएम भगवंत मान ने पीड़ित परिवारों को सहायता राशि जारी कर बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया है। फिरोजपुर के 15 परिवारों को 75 लाख रूपये माली सहायता के तौर पर दिए गए हैं, जिनमें ब्लॉक ममदोट अधीन आते गांव हजारा सिंह वाला के मजदूर किसान गज्जन सिंह पुत्र काला भी दिल्ली किसान संघर्ष में हिस्सा लेने गया था। उस समय ठंड बहुत अधिक थी और अधिक ठंड ने बर्दाश्त करते हुए वह वापिस घर आकर बीमार हो गया, जिसे ईलाज के लिए फरीदकोट मैडीकल में दाखल करवाया गया और 28 जनवरी 2021 को उसकी मौत हो गई पंजाब सरकार के आदेशों के अनुसार जिला प्रशासन फिरोजपुर ने मारे गए किसान गज्जन सिंह की विधवा पत्नी बलविन्दर कौर को सीएम भगवंत मान ने 5 लाख रूपये की सहायता राशि का चैक सौंपा है।

पीड़ित परिवार और गांव सरपंच मुखत्यार सिंह, पूर्व सरपंच रेशम सिंह ने सीएम मान का धन्यवाद किया है। इस मौके बॉर्डर एरिया संघर्ष कमेटी के अहुदेदार और राय-सिक्ख बिरादरी के नेता और पूर्व सरपंच रेशम सिंह ने पंजाब सरकार से मांग की है कि मारे गए किसान गज्जन के परिवार में दो बेटे 12वीं पास हैं और दो बेटियां जिनमें एक बेटी ने एएनएम का कोर्स किया है और दूसरी बेटी बीए पास है। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि इस परिवार के एक सदस्य को पंजाब सरकार तरस के आधार पर सरकारी नौकरी दे ताकि पीड़ित परिवार अपना बाकी जीवन अच्छी तरह गुजार सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here