विपक्षी लोग अब बहकाने आएंगे, तर्क के साथ जवाब देना: मनोहर

Manohar Lal
जैनपुर साधान गांव में मुख्यमंत्री ने किया जनसंवाद

इन्द्री हलके के जैनपुर साधान गांव में मुख्यमंत्री ने किया जनसंवाद

  • लोगों की समस्याएं सुनकर समाधान के दिए आदेश

करनाल (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने रविवार को इंद्री हलके के जैनपुर साधान गांव में जनसंवाद किया। उन्होंने कहा कि चार-पांच माह बाद लोकसभा चुनाव होंगे। इसके पांच-छह माह बाद विधानसभा चुनाव होंगे। हम जो काम कर रहे हैं, उसके बारे में पूछने आ रहे हैं। विपक्ष के लोग अब आपको बहकाने आएंगे। विकास कार्यों को केंद्र में रखकर तर्क के साथ विपक्ष के लोगों को जनता जवाब दे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने ग्रामीणों की कई मांगें स्वीकार की।

पेंशन कुछ मिनट में बनवाकर दी | Manohar Lal

जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम ने गांव जैनपुर साधान के ग्रामीण तारा चंद व संतोष देवी की पेंशन कुछ मिनट में बनवाकर दी। इसके साथ ही बारात घर का निर्माण पूरा करवाने के आदेश बीडीपीओ को दिए। इसके साथ ही उन्होंने एससी चौपाल की मरम्मत या निर्माण व व्यामशाला के निर्माण के आदेश दिए। उनके सामने ग्रामीणों ने डिस्पेंसरी खोलने की मांग रखी तो उन्होंने तुरंत आयुष विभाग को की डिस्पेंसरी बनाने के आदेश दिए।

सरपंच ने रखी मांगें

गुमटो गांव की महिला सरपंच ने पानी निकासी व जोहड़ बीच में होने की समस्या रखी। धनौरा जागीर की सरपंच ने व्यायामशाला की मांग की। उन्होंने यह मांग पूरी करने के आदेश जारी किए।

‘हरियाणा में गरीब बेघरों को मिलेंगे प्लाट या फ्लैट’ | Manohar Lal

  • जल्द शुरू होगा सर्वे का कार्य

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य के जिन शहरों में गरीब परिवारों के पास अपने मकान नहीं है, उन्हें प्लाट या फ्लैट मुहैया करवाने के लिए सर्वे किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही मुख्यमंत्री आवास योजना लाई जाएगी, जिसके तहत एक लाख परिवारों को लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा जिन परिवारों को पीएम आवास योजना शहरी की 50 हजार रुपए की तीसरी किस्त नहीं मिली है, वह 31 अगस्त तक जारी कर दी जाएगी।

मुख्यमंत्री विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत आॅडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवास बनाने के लिए 898 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई है।

शहरी क्षेत्रों में 67649 मकान बनाने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 67649 मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से 14939 मकान बनवाए जा चुके हैं और 15356 मकान निर्माणाधीन है। इन पर 522 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजी गई है। ार हेतू 3 किस्तों में 1.50 लाख रुपए की दिए जाने का प्रावधान है।

गाँवों में 29440 मकानों के निर्माण को मंजूरी | Manohar Lal

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 29440 मकानों का निर्माण करने की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिनमें से 26318 मकान बनवाए जा चुके हैं। इनके लिए 376 करोड़ रुपए की मदद की गई है।

यह भी पढ़ें:– फाजिल्का रोड़ पर बेसहारा सांडों का आतंक, ढाबे पर की तोड़फोड़