Cobra Snake Bite: बहुत ही बड़ी घटना, जहरीला कोबरा के काटने से 19 वर्षीय युवती की हुई मौत के बाद कैसे पकड़ा कोबरा?

Snake bite
Snake bite

सरसा (सुनील वर्मा)। Cobra Snake Bite: हरियाणा में जिला सिरसा की तहसील ऐलनाबाद के गांव हारनी खुर्द में शुक्रवार को सर्पदंश से एक युवती की मौत हो गई। सिरसा के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस के अनुसार हारनी खुर्द की 19 वर्षीय युवती गायत्री चाय बनाने के लिए बनछटी( लकड़ी ईधन) लेने गई ,जैसे ही युवती का साँप पर पैर टिका तो गुस्साए सांप ने युवती के पैर पर निरन्तर तीन बार डंक मारते हुए पैर पर लिपट गया,युवती ने हड़बड़ा कर शोर मचाते हुए सांप को पैर से छुड़ाकर दूर फेंका। इसके बाद सांप घर में घुस गया। सांप पकड़ने वाले को बुलाकर जैसे तैसे सांप को पकड़ा। सांप कोबरा बताया जा रहा है।

गांव में मातम पसरा | Cobra Snake Bite

युवती की चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन भागकर आये और युवती को संभाला। युवती की हालत बिगड़ने पर उसे तुरंत ऐलनाबाद के अस्पताल में पहुंचाया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद नागरिक अस्पताल सिरसा रेफर कर दिया जहां युवती ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने चिकित्सकों से शव का पोस्टमार्टमकराने के बाद परिजनों को सौप दिया। शव का गांव हारनी खुर्द में ले जाकर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। जवान युवती की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

Punjab Weather: पंजाब, हरियाणा में झमाझम बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट