हमसे जुड़े

Follow us

19.9 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी सात सीटे छोड़न...

    सात सीटे छोड़ने का भ्रम न फैलाये कांग्रेस : मायावती

    Democracy

    हमारा उनके साथ कोई गठबंधन नही है

    लखनऊ (एजेंसी)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा)अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुये कहा है कि उत्तर प्रदेश की सात सीटों को छोड़ने का भ्रम न फैलाये। हमारा कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस सात सीटों के छोड़ने का भ्रम न फैलाए, साथ ही कार्यकतार्ओं से कहा कि कांग्रेस के फैलाए भ्रम में न आएं। मायावती ने ट्विटर पर लिखा कि कांग्रेस 80 सीटों पर चुनाव लड़े।

    सपा-बसपा गठबंधन के साथ प्रमुख नेताओं के क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार न उतराने का एलान किया था

    बसपा अध्यक्ष ने सोमवार को ट्वीट करके कहा, ‘कांग्रेस यूपी में भी पूरी तरह से स्वतंत्र है कि वह यहाँ की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करके अकेले चुनाव लड़े आर्थात हमारा यहाँ बना गठबंधन अकेले बीजेपी को पराजित करने में पूरी तरह से सक्षम है। कांग्रेस जबर्दस्ती यूपी में गठबंधन हेतु सात सीटें छोड़ने की भ्रान्ति ना फैलाये। गौरतलब है कि कांग्रेस ने रविवार को यहां रायबरेली और अमेठी सीट पर गठबंधन द्वारा प्रत्याशी ने उतारने के बदले सपा-बसपा गठबंधन के साथ प्रमुख नेताओं के क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार न उतराने का एलान किया था।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।