कांग्रेस नेता तजिंदर सिंह बिट्टू भाजपा में शामिल

New Delhi
Tajinder Singh Bittu: कांग्रेस नेता तजिंदर सिंह बिट्टू भाजपा में शामिल

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के कांग्रेस नेता तजिंदर सिंह बिट्टू (Tajinder Singh Bittu) ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने के कुछ घंटों बाद शनिवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये। बिट्टू यहां भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर बिट्टू ने कहा, ‘मैंने कांग्रेस पार्टी में लगभग 35 साल बिताए हैं और आज मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी मुद्दों से भटक गयी है। New Delhi

मैं किसी के खिलाफ नहीं बोलना चाहता। मैं पंजाब की भलाई के लिए भाजपा में शामिल हो गया। उन्होंने आगे कहा, ‘भाजपा पंजाब के विकास और यहां के लोगों के लिए बेहतर विकल्प है। मैं पंजाब के लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास करने का आग्रह करता हूं। बिट्टू ने आज ही हिमाचल प्रदेश के प्रभारी सचिव के साथ ही कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। New Delhi

यह भी पढ़ें:– Income Tax Slabs FY 2024-25: जानें, कितना भरना पड़ेगा अब टैक्स!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here