दुनिया पर एक और बड़ी मुसीबत की आहट

Corona XE Variant

कोरोना का नया रूप-नियोकोव मिला

  • संक्रमण से हर 10 में से तीन की मौत का खतरा
  • फैलने की रफ्तार बेहद तेज

नई दिल्ली। ओमिक्रॉन के खतरे से अभी दुनिया उभरी भी नहीं है कि कोरोना का नया रूप नियोकोव सामने आ गया है। चीन के वुहान में रिसर्चकर्ताओं ने नियोकोव को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। रिसचर्स का दावा है कि नए कोरोना वायरस के फैलने की क्षमता और मौत का खतरा पहले की तुलना में कई गुणा अधिक है। बायोरक्सिव वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के अनुसार, चीन के वुहान में शोधकर्ताओं ने एक नए तरह के कोरोना वायरस नियोकोव की खोज का दावा किया है। बता दें कि वुहान में ही 2019 में सबसे पहले कोरोना वायरस पाया गया था।

रूसी न्यूज एजेंसी स्पूतनिक की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना का ये नया वैरिएंट साउथ अफ्रीका के चमगादड़ों में पाया गया है। नियोकोव चमगादड़ों में बहुत तेजी से फैला है। इसी के चलते इसे इन्सानों के लिए बहुत बड़ा खतरा माना जा रहा है। इसके साथ ही शोधकर्ताओं का कहना है कि अगर एक बार ये वायरस इन्सानों में प्रवेश कर गया तो इसको रोकना बेहद मुश्किल हो जाएगा। इससे हर 10 संक्रमितों में से 3 लोगों की जान जाने का खतरा हो सकता है।

मीडिया में आई पहली खबरों के मुताबिक पहले भी चीन के वुहान के लैब में चमगादड़ों पर किए जा रहे प्रयोग के दौरान ही कोरोना वायरस लीक हुआ और इन्सानों में फैला था। वहीं आशंकाएं जताई जा रही हैं कि चीन ने जानबूझकर कोरोना वायरस में जेनेटिक बदलाव करते हुए इसे इंसानों में फैलाया। हालांकि चीन इस बात से साफ इंकार करता रहा है। उसके मुताबिक कोरोना वुहान में जानवरों के एक मार्केट से इंसानों में फैला था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।