राहत: लो आ गई बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन, अमेरिका ने दी 12 से 15 के किशोरों के टीकाकरण की मंजूरी

Corona Vaccine for Children

वाशिंगटन। अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्राशासन (एफडीए) ने 12 से 15 साल के किशोरों को फाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन का आपातकालीन टीका लगाने की मंजूरी प्रदान कर दी है। एफडीए ने सोमवार को बयान जारी कर कहा, “आज, अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कोरोनो वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण का विस्तार किया। अब इसमें 12 से 15 साल के किशोरों को शामिल किया गया है। ” उल्लेखनीय है कि अमेरिका कोरोना वायर से प्रभावित होने के मामले में दुनियाभर में शीर्ष पर है।

12-15 साल के वॉलंटिअर्स को दी गई वैक्सीन

फाइजर ने मार्च में आंकड़े जारी करके बताया था कि 12-15 साल के 2,260 वॉलंटिअर्स को वैक्सीन दी गई थी। टेस्ट के डेटा में पाया गया कि पूरे वैक्सिनेशन के बाद इन बच्चों में कोरोना इन्फेक्शन का कोई केस नहीं मिला। उन्होंने दावा किया है कि बच्चों पर उनका वैक्सीन 100 फीसदी असरदार है। फाइजर ने बताया था कि 18 साल के लोगों की तुलना में 12 से 15 साल की उम्र के जिन बच्चों को वैक्सीन की डोज दी गई थी, वो कोरोना से संक्रमित नहीं हुए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।