राहत: देश में लगातार दो दिन से कोरोना संक्रमण के मामलों में आयी गिरावट

Coronavirus

देश में 3.55 लाख मरीजों ने कोरोना से जंग जीती

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश कोरोना वायरस (कोविड-19) की रफ्तार धीमी पड़ने तथा इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या संक्रमण के नए मामलों की तुलना में अधिक होने के कारण सक्रिय मामले घटकर 37, 15, 221 रह गए हैं। इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 25,03, 756 लोगों को टीकाकरण हुआ। इसके बाद अब तक 17 करोड़ 27 लाख 10 हजार 066 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना 3,29,942 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 29 लाख 92 हजार 517 हो गया।

वहीं इस दौरान 3,56,082 लोग इस महामारी से ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,90,27,304 हो गयी। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों में की संख्या 37,15,221 है। इसी अवधि में 3,876 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,49,992 हो गयी है। देश में रिकवरी रेट बढ़कर 82.75 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर घटकर 16.16 प्रतिशत हो गयी है, वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 24920 घटकर 5,93, 150 पर आ गए हैं। इस दौरान राज्य में 61,607 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 44, 69,425 हो गयी है जबकि 549 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 76, 398 हो गया है।

वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 12,651 नए मामले सामने आए और 319 और मरीजों की मौत हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या नए संक्रमितों से अधिक रही और यह संख्या 13,306 तक पहुंच गयी। राजधानी में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। दिल्ली में सोमवार को सक्रिय मामले घटकर 85,258 पहुंच गए।

कोरोना अपडेट:-

  • नए मामले- 3.29 लाख
  • मौतें:- 3,877
  • ठीक हुए 3.55 लाख
  • कुल संक्रमित 2.29 करोड़
  • कुल ठीक हुए 1.90 करोड़
  • कुल मौतें 2.50 लाख

कोरोना अपडेट राज्य

केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 3787 घटकर 420076 रह गए हैं तथा 31,209 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1504160 हो गयी है जबकि 65 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5879 हो गयी है।

कर्नाटक: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 6521 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 571026 हो गयी है। वहीं 596 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 19372 हो गया है तथा अब तक 1383285 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली: कोरोना के सक्रिय मामले 974 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 85258 रह गयी है। यहां 319 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 19663 हो गयी है। वहीं 1231297 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

तेलंगाना: सक्रिय मामले 2960 कम होकर 62797 रह गये हैं जबकि 2771 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं 436619 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामले 1265 घटकर 189367 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1104431 हो गयी है जबकि 8791 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु: सक्रिय मामलों की संख्या 7882 बढ़कर 152389 हो गयी है तथा अब तक 15880 लोगों की मौत हुई है। वहीं 1240968 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटों के दौरान 8710 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 225271 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से अब तक 15742 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 1283754 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़: कोरोना के सक्रिय मामले 1443 घटकर 125104 रह गये हैं वहीं 727497 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 172 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10742 हो गयी है।

मध्य प्रदेश: सक्रिय मामले 2310 बढ़कर 111223 हो गये हैं तथा अब तक 563754 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 6501 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पंजाब: सक्रिय मामले 1457 बढ़कर 75800 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 364170 हो गई है जबकि 10,704 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 3456 घटकर 136158 रह गये हैं तथा अब तक 8511 लोगों की मौत हुई है। वहीं 547935 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा: सक्रिय मामले 3635 घटकर 113232 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 5766 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 509617 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 636 बढ़कर 126663 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 12461 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 873480 लोग स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 5701 कम होकर 105104 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 3357 लोगों की मौत हुई है जबकि 493189 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 5825, झारखंड में 3982, उत्तराखंड में 3896, जम्मू-कश्मीर में 2782, ओडिशा में 2197, हिमाचल प्रदेश में 1938, असम में 1753, गोवा में 1729, पुड्डुचेरी में 988, चंडीगढ़ में 575, मणिपुर में 489, त्रिपुरा में 413, मेघालय में 233, सिक्किम में 169, लद्दाख में 157, नागालैंड में 150, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 78, अरुणाचल प्रदेश में 1889, मिजोरम में 22, लक्षद्वीप में 10 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार व्यक्ति की मौत हुई है।

यह भी पढ़े – जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

जामा मस्जिद और फतेहपुरी के शाही इमामों ने ईद की नमाज घर पर अदा करने की अपील की

दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी और फतेहपुरी के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों के मद्देनजर लोगों से ईद की नमाज घर पर ही अदा करने की अपील की। दोनों शाही इमामों ने सोमवार को अलग-अलग वीडियो जारी कर मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए ईद की नमाज घर में ही पढ़ें। अहमद बुखारी ने कहा, ‘इस वक्त कोरोना वायरस महामारी पूरे मुल्क में तेजी से फैल चुका है और यह वायरस बड़ी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। यह ऐसा मामला है जो हमने और आपने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा।

‘घर-घर टीकाकरण’ के लिए दिशा-निर्देश जारी करने संबंधी याचिका दायर

देश के सभी नागरिकों को कोरोना रोधी वैक्सीन सुनिश्चित कराने के लिए ‘घर-घर टीकाकरण’ के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी करने संबंधी एक याचिका उच्चतम न्यायालय में दायर की गयी है। यूथ बार एसोसिएशन आॅफ इंडिया नामक संस्था ने अधिवक्ता मंजू जेटली के जरिए यह याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता ने देश में रहने वाले सभी नागरिकों, खासकर वृद्धजनों, दिव्यांगजनों, वंचितों और कमजोर समुदाय के व्यक्तियों या ऑक्सीजन पंजीकरण कराने में अक्षम लोगों के लिए घर-घर जाकर टीकाकरण के लिए उचित कदम उठाने के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए जाने की मांग की है। याचिकाकर्ता का कहना है कि घर-घर टीकाकरण अभियान से टीकाकरण केंद्र तक पहुंचने के दौरान संक्रमित होने का जोखिम भी कम हो जाएगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।