भारत में कोरोना क्यों हुआ बेकाबू, 24 घंटे में करीब 1 लाख 70 हजार आए नए मामले -एक्सपर्ट्स ने बताई वजह

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 92,922 बढ़कर 12 लाख के पार पहुंच गए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार इस बीच देश में 1,68,912 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 35 लाख 27 हजार 717 हो गयी है। वहीं इस दौरान 75,086 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,21,56,529 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।

सक्रिय मामले 92,922 बढ़कर 12,01,009 हो गये हैं। इसी अवधि में 904 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,70,179 हो गयी है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 89.86 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 8.88 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.26 फीसदी रह गयी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 28,937 बढ़कर 5,67,097 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 34,008 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2782161 पहुंच गयी है जबकि 349 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 57987 हो गया है।

अब एक्सपर्ट्स की इन टीमों ने बताया है कि आखिर वह कौन सी वजहें हैं जिनकी वजह से कोरोना संक्रमण बेलगाम हुआ है। एक्सपर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र के तीन जिलों में अस्पताल पूरे भरे पड़े हैं तो वहीं तीन अन्य जिलों में आॅक्सीजन सप्लाई में समस्या आ रही है। वहीं पंजाब में एक भी ऐसा अस्पताल नहीं है जो सिर्फ कोरोना मारीजों के लिए हो और साथ ही राज्य में स्वास्थ्यकर्मियों की भी कमी है। उधर छत्तीसगढ़ में आरटीपीसीआर टेस्ट की कमी है।

यह भी पढ़े – कोरोना का कहर, अब सुप्रीम कोर्ट के जज घर से ही सुनवाई करेंगे

रेमडेसिविर का निर्यात प्रतिबंधित

केंद्र सरकार ने कोरोना मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा रेमडेसिविर के निर्यात को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर की। अधिसूचना में कहा गया है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं इसे निर्मित करने वाले तत्वों का निर्यात प्रतिबंधित किया जाता है। यह प्रतिबंध तुरंत प्रभावी होगा और अगले आदेश तक लागू रहेगा। सरकार ने रेमडेसिविर के निर्यात पर रोक लगाने का फैसला देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर लिया है। इससे देश में रेमडेसिविर की उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Coronavirus

दिल्ली में कोरोना सक्रिय मामले बढ़कर 34000 के पार

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 5,500 से अधिक और बढ़कर 34,000 के पार पहुंच गए। दिल्ली में रविवार को सक्रिय मामले 5,568 और बढ़कर 34,341 पहुंच गए। राजधानी में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में यह वृद्धि दर्ज की गयी है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 10,774 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सवा सात लाख के पार 7,25,197 तक पहुंच गयी है जबकि 5,158 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,79,573 हो गयी। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक रूप से घट कर 93.70 फीसदी पर आ गयी।

यह भी पढ़े – जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

मराठवाडा क्षेत्र में कोरोना के 7,454 नए मामले

महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण 7,454 नए मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में स्थिति खराब होती जा रही है। इस अवधि में 111 मरीजों की मौत हुई है।

सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गयी जानकारी के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा, यहां सबसे अधिक 1,280 मामले और 33 मौतें हुई, इसके बाद नांदेड़ में 1858 नए मामले और 27 मौत, परभण में 405 नए मामले और 20 मौतें दर्ज की गई, बीड में 1065 मामले और 11 मौतें हुईं है, जालना में 495 मामले और 9 मौतें, हिंगोली में 133 मामले पांच मौत, लातूर में 1647 मामले और तीन मौत तथा उस्मानाबाद में 573 मामले और 3 मौतें हुईं है।

महाराष्ट्र: लॉकडाउन पर फैसला 14 अप्रैल के बाद

महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने को लेकर कोई फैसला 14 अप्रैल के बाद लिया जाएगा। रविवार को महामारी की स्थिति पर चर्चा के लिए हुई कोविड-19 टास्क फोर्स की अहम बैठक के बाद प्रदेश के स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने कहा कि लॉकडाउन पर कोई फैसला 14 अप्रैल के बाद लिया जाएगा।

कोरोना अपडेट-

छत्तीसगढ़:-

पिछले 24 घंटें में 4417 और सक्रिय मामले बढ़कर 90,277 पहुंच गए हैं। राज्य में 348121 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 122 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 4899 हो गयी है।

उत्तर प्रदेश:-

इस दौरान सबसे अधिक सक्रिय मामले 12,440 और बढ़कर 71,241 हो गए हैं। इस महामारी से 9152 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 611622 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली:-

सक्रिय मामले 5568 बढ़कर 34,341 को पर आ गए हैं। यहां अब तक 11,283 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 679573 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

कर्नाटक :-

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 7572 और बढ़कर 69,244 हो गए हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,889 हो गया है तथा अब तक 983157 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

केरल:-

इस दौरान सक्रिय मामले 4612 मामले बढ़कर 44707 हो गए तथा 2398 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आँकड़ा बढ़कर 11 लाख 17 हजार 700 हो गया है जबकि 16 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4783 हो गयी है।

पंजाब:-

सक्रिय मामले 141 घटकर 27874 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 237391 हो गई है जबकि 7507 मरीजों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 41955 हो गयी है तथा अभी तक 12908 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 878571 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

मध्य प्रदेश:-

सक्रिय मामले बढ़कर 35316 हो गए हैं तथा अब तक 298645 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4184 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 27568 हो गए हैं तथा अब तक 4800 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 315127 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

हरियाणा:-

इस अवधि में 1528 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 20981 हो गई है। इस बीमारी से 3268 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 292632 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल:-

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 23981 हो गए हैं और इस महामारी के संक्रमण से 10400 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 580515 लोग स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना:-

सक्रिय मामले बढ़कर 21864 हो गए हैं और 1765 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 305900 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश:-

सक्रिय मामले 20954 पहुंच गए हैं। राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वालों की तादाद 897147 पहुंच गयी है जबकि 7300 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 14696 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से 1610 लोगों की मौत हुई है जबकि 266923 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 2926, जम्मू-कश्मीर में 2034, ओडिशा में 1926, उत्तराखंड में 1760, असम में 1118, झारखंड में 1213, हिमाचल प्रदेश में 1115, गोवा में 848, पुड्डुचेरी में 691, त्रिपुरा में 394, मणिपुर में 376, चंडीगढ़ में 399, मेघालय में 151, सिक्किम में 136, लद्दाख में 131, नागालैंड में 93, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 12, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।