कोरोना का कहर, अब सुप्रीम कोर्ट के जज घर से ही सुनवाई करेंगे

Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट का 50 फीसदी स्टॉफ कोरोना से संक्रमित

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना वायरस महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच अब सुप्रीम कोर्ट के जजों ने भी अह्म फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देश की सुप्रीम कोर्ट का 50 फीसदी स्टॉफ कोरोना से संक्रमित हो चुका है। इसी को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट के जजों फैसला लिया है कि अपने-अपने घरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करेंगे। बता दें कि देश में 1 लाख 70 हजार के करीब नए मामले आए है।

मराठवाडा क्षेत्र में कोरोना के 7,454 नए मामले

महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण 7,454 नए मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में स्थिति खराब होती जा रही है। इस अवधि में 111 मरीजों की मौत हुई है।

सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गयी जानकारी के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा, यहां सबसे अधिक 1,280 मामले और 33 मौतें हुई, इसके बाद नांदेड़ में 1858 नए मामले और 27 मौत, परभण में 405 नए मामले और 20 मौतें दर्ज की गई, बीड में 1065 मामले और 11 मौतें हुईं है, जालना में 495 मामले और 9 मौतें, हिंगोली में 133 मामले पांच मौत, लातूर में 1647 मामले और तीन मौत तथा उस्मानाबाद में 573 मामले और 3 मौतें हुईं है।

यह भी पढ़े – भारत में कोरोना क्यों हुआ बेकाबू, 24 घंटे में करीब 1 लाख 70 हजार आए नए मामले -एक्सपर्ट्स ने बताई वजह

दिल्ली में कोरोना सक्रिय मामले बढ़कर 34000 के पार

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 5,500 से अधिक और बढ़कर 34,000 के पार पहुंच गए। दिल्ली में रविवार को सक्रिय मामले 5,568 और बढ़कर 34,341 पहुंच गए। राजधानी में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में यह वृद्धि दर्ज की गयी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 10,774 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सवा सात लाख के पार 7,25,197 तक पहुंच गयी है जबकि 5,158 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,79,573 हो गयी। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक रूप से घट कर 93.70 फीसदी पर आ गयी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।