मोदी-मलिक में हुई बातचीत से देश स्तब्ध: कांग्रेस

Satya Pal Malik and Prime Minister Narendra Modi sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस ने कहा है कि मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई बातचीत के खुलासे से देश स्तब्ध है और इससे साफ हो गया है कि मोदी किसान विरोधी हैं और उन्होंने किसानों के साथ धोखा किया है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी तथा मलिक के बीच हुई बातचीत के जो अंश सामने आये हैं, उनके अनुसार मोदी ने अहंकारी तरीके से कहा था कि ‘किसान मेरे लिए या भाजपा के लिए नहीं मरे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब किसान दिल्ली की सीमा पर गुहार लगा रहे थे तो मोदी चंद पूंजीपतियों की दुकान चलाने की बिसात बिछा रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस बातचीत में मोदी और गृह मंत्री अमित शाह तथा उनकी सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आया है। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जैसे शीर्ष पदों पर बैठे किसी भी व्यक्ति का इस तरह से कभी कोई ऐसा किसान विरोधी चेहरा सामने नहीं आया।

प्रधानमंत्री ने किसानों का किया अपमान: सुरजेवाला

प्रधानमंत्री ने देश के किसानों का अपमान किया है, इसलिए उन्हें देश के किसानों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों ने देश के हित में अपने जीवन की आहुति दी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी तथा शाह को किसानों से माफी मांगने के साथ ही शहीद किसानों के परिजनों को सहायता राशि, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी, किसानों पर झूठे मुकदमे वापस लेने तथा तत्काल न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए समिति गठिन करने का एलान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समिति के गठन की 24 घंटे में घोषणा कर 30 दिन में उसकी रिपोर्ट आनी चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here