खेडां वतन पंजाब दियां-2023: दानिशवीर किरन ने जीते दो पदक

Patiala News
खेडां वतन पंजाब दियां-2023: दानिशवीर किरन ने जीते दो पदक

पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा दानिशवीर किरन ने ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ (Khedan Watan Punjab Diyan) के दौरान तीरदांजी में दो कांस्य पदक जीतकर अपने अध्यापकों, कोच और माता-पिता का नाम रोशन किया है। यह खेल हाल ही में पोलो ग्राउंड पटियाला में संपन्न हुए हैं। दानिशवीर ने अंडर-14 आयु वर्ग में ओलंपिक राउंड और रैंकिंग राउंड में कांस्य पदक जीते हैं। वह डीएवी पब्लिक स्कूल में पाँचवीं कक्षा की छात्रा है।

दानिशवीर ने बताया कि कोच सुरेन्द्र सिंह रंधावा, सहायक कोच विशु वर्मा, स्कूल प्रिंसिपल विवेक तिवारी और मां डॉ. आशा किरण के मार्गदर्शन और कोचिंग की बदौलत वह सफलता की और पहला कदम बढ़ा सकी हैं। भविष्य में वह अपने खेल में और अधिक मेहनत और लगन सफलता की नई ऊँचाइयां हासिल करके पंजाब और देश का नाम रोशन करना चाहती है। दानिशवीर पंजाबी यूनिवर्सिटी की तीरंदाजी रेंज में रोजाना अभ्यास करती है। दानिशवीर के माता डॉ. आशा किरन गवर्नमेंट को-एड मल्टीपर्पज सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, पटियाला में भूगोल की लेक्चरर और प्रसिद्ध पर्यावरणविद् हैं। Patiala News

यह भी पढ़ें:– Dussehra: सरसा में दो अलग-अलग स्थानों पर हुआ रावण व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन