85 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाता घर पर ही कर पाएंगे मतदान :- डीसी प्रशांत पंवार

Kaithal News
Kaithal News: 85 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाता घर पर ही कर पाएंगे मतदान :- डीसी प्रशांत पंवार

पुलिस बल के साथ-साथ सीआरपीएफ की टुकड़ी की तैनाती की जाएगी : एसपी उपासना

  • जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा आम चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी : डीसी

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा आम चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न कराने और आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना के लिये वचनबद्ध है। 85 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाताओं से घर पर ही मतदान करने के लिए चुनाव कार्यालय की ओर से फार्म भरवाए जाएंगे, उनकी सहमति देने के उपरांत ही मतदान की व्यवस्था के लिए टीम का गठन किया जाएगा।

ये शब्द डीसी प्रशांत पंवार लघु सचिवालय स्थित सभागार में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रेसवार्ता के दौरान कहे। चुनावी प्रक्रिया के तहत 6 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल 7 मई को की जाएगी तथा उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि 9 मई रहेगी। उन्होंने बताया कि 25 मई को मतदान होगा तथा 4 जून 2024 को मतगणना होगी। आगामी 6 जून 2024 चुनावी प्रक्रिया पूर्ण होने की तिथि है। मीडिया भी इस महापर्व के दौरान अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करें। Kaithal News

उन्होंने कहा कि ॒मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, सुलभ शौचालय, रैंप इत्यादि की व्यवस्था की गई है। मीडिया के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा फ्री व फेयर चुनाव करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। कहीं पर भी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मिली तो तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके लिए फ्लाईंग स्क्वायड व सर्विलेंस टीम भी एक्टिव कर दिया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि चुनावी खर्च पर भी कड़ी नजर रहेगी, इतना ही नहीं बैंकों से होने वाले लेन-देन पर भी निगरानी रखी जाएगी। जिला मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। Kaithal News

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक उपासना ने कहा कि लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक एवं निष्पक्षता से संपन्न करवाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल के साथ-साथ सीआरपीएफ की टुकड़ी की तैनाती की जाएगी। पंजाब व अन्य जिलों के साथ लगने वाली सीमाओं पर नाके लगाए जाएंगे। Kaithal News

इस मौके पर एडीसी सी.जया श्रद्धा, एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, कृष्ण कुमार, सत्यावान सिंह मान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुरविंद्र सिंह, नायब तहसीलदार चुनाव सुभाष चंद आदि मौजूद रहे।

लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिलाधीश ने लागू की धारा 144

जिलाधीश प्रशांत पंवार ने लोकसभा आम चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिर्पूण से सम्पन्न करवाने के दृष्टिगत जिला में धारा 144 लागू की है। जारी आदेशों में कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र, तलवार, भाला, गंडासा, चाकू, छुरी, लाठी व अन्य आगन्य हथियार लेकर नहीं चल सकता। ये आदेश आगामी 6 जून तक प्रभावी रहेंगे। ये आदेश ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। आदेशों का उलंघन करने वालों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

लाइसेंस धारक जल्द जमा करवाएं अपना हथियार | Kaithal News

जिलाधीश प्रशांत पंवार ने कहा कि चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है, इसलिए सभी शस्त्र लाइसेंस धारक अपने शस्त्र अपने नजदीकी थाना या किसी भी वैध शस्त्र विक्रता के पास जमा करवाएं और उसकी रसीद भी प्राप्त करें। उन्होंने सभी एसडीएम, डीएसपी तथा संबंधित थाना प्रबंधकों को निर्देश जारी किए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले सभी लाइसेंस धारकों के शस्त्रों को जमा करवाना सुनिश्चित करवाएं, ताकि चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्वक ढ़ंग से सम्पन्न हो सके। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आध्यात्मिक संध्या का आयोजन