एचटैट परीक्षा को लेकर डीसी ने ली अधिकारियों की मीटिंग, कैथल में 16 केंद्रों पर परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

Kaithal News
एचटैट परीक्षा को लेकर डीसी ने ली अधिकारियों की मीटिंग, कैथल में 16 केंद्रों पर परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

2 व 3 दिसंबर को आयोजित होगी एचटैट की लिखित परीक्षा | HTET Exam

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। HTET Exam: जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा द्वारा 2 व 3 दिसंबर को आयोजित होने वाली एचटैट की लिखित परीक्षा को लेकर सभी प्रकार इंतजाम करना सुनिश्चित करें। सभी परीक्षा केंद्रो पर सभी मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध हों। परीक्षा के दौरान किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की कोताही सहन नहीं की जाएगी। सभी उड़नदस्ता अधिकारी/ड्यूटी मैजिस्ट्रेट समय पर परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करेंगे।

डीसी प्रशांत पंवार शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में एचटेट की परीक्षा (HTET Exam) को लेकर संबंधित अधिकारियों व केंद्र संचालकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी परीक्षा के दिन समय पर नोडल अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे तथा अधिकारीगण पूरे समय परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस तैनात रहेगा। संबंधित अधिकारी बोर्ड द्वारा जारी पत्र में दिए गए निर्देशानुसार ही कार्य करें। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों व जैमर की भी व्यवस्था होगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर अभ्यार्थियों की स्क्रीनिंग करने के बाद ही प्रवेश होगा, जरा सा भी शक होने पर संबंधित अधिकारी पुलिस को सूचित करें। गौरतलब है कि परीक्षा के सफल संचालन हेतू एडीएम कपिल कुमार ओवर ऑल ईंचार्ज होंगे।

जिले में आगामी 2 व 3 दिसम्बर को एचटेट की परीक्षा (HTET Exam) होगी, जिसके लिए 16 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 9 हजार 694 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 2 दिसम्बर को सायं कालीन सत्र में 3 बजे से 5:30 बजे तक होगी। इसी प्रकार 3 दिसम्बर को प्रात: कालीन सत्र में 10 बजे से लेकर 12:30 बजे तक तथा सायं कालीन सत्र में 3 बजे से सायं 5:30 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें:– गुरुकुल के छात्रों ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान