दिल्ली पुलिस ने 30.595 किलो गांजा सहित ड्रग पैडलर को किया गिरफ्तार

Delhi Police arrested
दिल्ली पुलिस ने 30.595 किलो गांजा सहित ड्रग पैडलर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुरुवार को आईएसबीटी आनंद विहार के समीप चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 30.595 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान विवेक कुमार उर्फ किट्टू (19 वर्ष), निवासी पटना, बिहार के रूप में हुई है। Delhi Police arrested

पुलिस के अनुसार, गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल अजय कुमार और कांस्टेबल रवि ने एक संदिग्ध युवक को चार बैगों के साथ देखा। पुलिस को देखकर युवक घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा, किंतु उसे तुरंत पकड़ लिया गया। बैगों की तलाशी लेने पर उनमें बड़ी मात्रा में गांजा मिला।

पूछताछ में विवेक ने बताया कि यह नशीला पदार्थ उसे उसके गांव के ही सुरंजन कुमार यादव से मिला था और इसे दिल्ली के मोती नगर व रघुवीर नगर क्षेत्रों में पहुँचाना था। उसने स्वीकार किया कि वह पिछले एक वर्ष से इस अवैध धंधे में सक्रिय है और अब तक 9–10 बार बिहार से दिल्ली तक खेप पहुँचा चुका है। प्रत्येक खेप पर उसे 10 से 20 हज़ार रुपये मिलते थे। डिलीवरी की पूरी योजना व्हाट्सएप कॉल और लोकेशन शेयरिंग के जरिए बनाई जाती थी।

साथ नाबालिग साथी शिव शंकर रहता था

आरोपी ने यह भी बताया कि अक्सर उसके साथ उसका नाबालिग साथी शिव शंकर रहता था, ताकि शक न हो। घटना के दिन भी वह साथ था, लेकिन विवेक की गिरफ्तारी से पहले ही फरार हो गया। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है। विवेक कुमार, बिहार के पटना जिले के सिकंदरा धनवान गाँव का निवासी है। साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाला विवेक छठी कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़कर मजदूरी करने लगा था। बाद में वह नशे के कारोबार में शामिल हो गया।

पुलिस का कहना है कि विवेक से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। सप्लायर सुरंजन यादव तथा दिल्ली में गांजा प्राप्त करने वाले अन्य लोगों की खोज की जा रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करी से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और पूरे गिरोह पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। Delhi Police arrested

FIR against Rahul Gandhi: राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज