निलंबित कर्मचारियों की बहाली की मांग, बेमियादी कार्य बहिष्कार शुरू

Hanumangarh News
निलंबित कर्मचारियों की बहाली की मांग, बेमियादी कार्य बहिष्कार शुरू

जिला कलक्ट्रेट के समक्ष शुरू किया धरना | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिला कलक्टर की ओर से रावतसर के भू-अभिलेख निरीक्षक चन्द्रप्रकाश शर्मा और राजस्व पटवारी सतपाल बिस्सु को निलंबित करने के विरोध में राजस्थान कानूनगो संघ व राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले कानूनगो व पटवारियों ने सोमवार को बेमियादी कार्य बहिष्कार शुरू करते हुए जिला कलक्ट्रेट के समक्ष धरना लगा दिया। दोनों कर्मचारियों को तत्काल बहाल न करने पर आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी। Hanumangarh News

राजस्थान कानूनगो संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रभान ज्याणी ने कहा कि 9 मई को बिना किसी कारण के निलंबित किए गए दोनों कर्मचारियों को बहाल करने की मांग के संबंध में जिला कलक्टर से वार्ता की जा चुकी है। लेकिन जिला कलक्टर अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। वे दोनों कर्मचारियों को बहाल नहीं कर रहे। लेकिन उनका कहना है कि दोनों कर्मचारी निर्दोष हैं। उन्हें तत्काल प्रभाव से बहाल किया जाए। उन्होंने बताया कि दोनों कर्मचारियों के निलंबन के विरोध में रावतसर के पटवार-कानूनगो संघ की ओर से 15 मई से बेमियादी कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। इसके समर्थन में 15 मई को सभी उपशाखाओं की ओर से जिला कलक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर न्याय की मांग की गई थी। इसके बाद 20 मई को सभी उपशाखाओं के भू-अभिलेख निरीक्षकों व पटवारियों ने कार्यालय में उपस्थित रहकर पेन डाउन कर एक दिन का सांकेतिक कार्य बहिष्कार किया। Hanumangarh News

साथ ही मांग न माने जाने पर 27 मई से बेमियादी समय के लिए कार्य बहिष्कार शुरू करने की चेतावनी दी। लेकिन बार-बार अवगत करवाने के बावजूद कार्यवाही न होने से नाराज होकर पटवारियों व भू-अभिलेख निरीक्षकों ने सोमवार से बेमियादी कार्य बहिष्कार शुरू कर धरना प्रारंभ किया है। इस मौके पर विकास शर्मा, सुरेश कुमार, रामकुमार स्वामी, संदीप कौर, दुर्गा रानी, राजस्थान पटवार संघ अध्यक्ष सुखदेव सिंह, विनोद ताखर, देवेंद्र कुमार, सुखदीप सिंह, देवेंद्र कुमार, दीनदयाल शर्मा, विश्रुत बंसल, करणवीर भादू, पूजा शर्मा, पुष्पा, ज्योति चौधरी आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

रोक के बावजूद गांव से गुजर रही लोक परिवहन सेवा की बस रोकी, पहुंचे डीटीओ व पुलिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here