भूमि का सीमा ज्ञान करवा न्यू माइनर का निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग

Hanumangarh News

चक ठाकरूवाला के किसानों ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। स्टेट फॉरवर्ड रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाने एवं न्यू माइनर की भूमि का सीमा ज्ञान करवाकर न्यू माइनर का निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग के संबंध में पीलीबंगा तहसील के चक ठाकरूवाला निवासी किसानों ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। चक ठाकरूवाला बड़ोपल निवासी किसान रणजीत पुत्र कालूराम ने बताया कि राजस्व रिकार्ड में चक 1 लाख आरडी में रास्ता दर्ज है। रास्ते के दोनों तरफ न्यू माइनर की भूमि जमाबंदी में दर्ज है। इसकी वजह से माइनर को रास्ते की भूमि में बना दिया। Hanumangarh News

इससे माइनर में से खुदाई की गई मिट्टी को रास्ते पर डाल दिया। इस कारण किसानों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में न्यू माइनर का नवनिर्माण करने के लिए 31 मार्च 2023 को वर्क ऑर्डर जारी हुआ परन्तु पीडि़त किसानों ने उच्च न्यायालय राजस्थान में रिट पीटिशन लगाई। इस पर उच्च न्यायालय ने 20 फरवरी 2024 को न्यू माइनर को लैंड प्लान अनुसार बनाने का आदेश पारित किया। उच्च न्यायालय के आदेश की पालना के लिए जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता ने पीलीबंगा उपखण्ड अधिकारी एवं पीलीबंगा तहसीलदार पीलीबंगा को पत्र लिखकर न्यू माइनर की भूमि का सीमाज्ञान करवाने का निवेदन किया। इस पर तहसीलदार ने कमेटी बनाकर जांच रिपोर्ट तैयार करवाई। Hanumangarh News

जांच रिपोर्ट पीलीबंगा उपखण्ड अधिकारी को प्रेषित कर दी परन्तु पीलीबंगा तहसीलदार ने उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने के लिए न्यू माइनर की भूमि जमाबंदी में दर्ज होते हुए सीमाज्ञान का आदेश जारी नहीं किया। चार माह पूर्व माइनर को सिंचाई विभाग की ओर से तोड़ दिया गया। इससे दो चकों के सभी किसान पीडि़त हैं। तोड़ी गई माइनर के कच्चे पटड़े नहर में पानी आते ही बार-बार टूट जाते हैं और किसानों के खेतों में पानी नहीं लगता। उन्होंने बताया कि अगर नए प्लान के मुताबिक माइनर का निर्माण होता है तो रास्ते में सीलिंग की समस्या दूर हो जाएगी। किसानों को भी मिट्टी डालने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। किसानों ने जिला कलक्टर से मांग की कि स्टेट फारवर्ड रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाकर न्यू माइनर की भूमि का सीमा ज्ञान करवा उच्च न्यायालय के आदेश की पालना करवाई जाए। जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी को आदेशित कर माइनर की भूमि का आकलन करवाने के लिए किसानों को आश्वस्त किया। Hanumangarh News

रोक के बावजूद गांव से गुजर रही लोक परिवहन सेवा की  बस रोकी, पहुंचे डीटीओ व पुलिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here