अबोहर में 30 हजार घरों में हुई डेंगू की जांच

Abohar News

150 स्थानों पर मिला लारवा | Abohar News

  • एनवीबीडीसीपी इचार्ज टहल सिंह ने बताया सरकारी अस्पताल में टेस्ट और ईलाज बिल्कुल फ्री | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे डेंगू (Dengue) के प्रकोप को देखते हुए जिला सिविल सर्जन के आदेशों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार सतर्क है और शहर के गली मोहल्लों में जाकर डेंगू लारवा गतिविधियां आयोजित कर घरों की जांच की जा रही है।

इस बारे में जानकारी देते हुए एनवीबीडीसीपी इचार्ज टहल सिंह ने बताया कि उनकी टीम द्वारा एसएमओ डा. नीरजा गुप्ता के नेतृत्व में हर रोज घरों में जाकर डेंगू की जांच की जा रही है, जिसके तहत अब तक शहर के 30 हजारों घरों एंव दुकानों की जांच की जा चुकी है जिसमें करीब 150 स्थानों पर डेंगू का लारवा पाया गया है। जबकि 32 लोगों के चालान काटते हुए 1200 रुपए की वसूली की गई है। उन्होंनें बताया कि इस अभियान में 8 सुपरवाईजर और 18 ब्रीडिंग चैकर जुटे हुए हैं। इस अभियान में भारत सेठी, जगदीश कुमार, अमनदीप, परमजीत, बलजीत, ओम प्रकाश, भूपेन्द्र, बलजिंदर आदि सेवाएं दे रहे हैं। Abohar News

टहल सिंह ने बताया कि अब तक अस्पताल में डेंगू के करीब 400 सैंपल हो चुके हैं जिसमें से 113 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है जिनमें से 4 एक्टिव केस चल रहे हैं जो कि अपने घरों में उपचाराधीन हैं। टहल सिंह ने बताया कि जिनको लगातार बुखार हो रहा है सरकारी अस्पताल में आकर अपनी जांच करवाएं, यहां पर डेंगू का टेस्ट बिल्कुल नि:शुल्क किया जाता है और ईलाज भी बिल्कुल फ्री है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– बड़ौत के अंकित इन्सां राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित