लंदन (सच कहूँ न्यूज)। London News: इंग्लैंड के ब्लॉक लंदन की साध-संगत द्वारा ‘हो पृथ्वी साफ मिटें रोग अभिशाप’ स्वच्छता अभियान चलाया गया। साध-संगत व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सदस्यों ने गर्मी के मौसम की परवाह किए बिना मूल नागरिकों के साथ मिलकर सेवा कार्य को निभाया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने खुले दिल से डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की खूब प्रशंसा की और पूज्य गुरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का धन्यवाद किया। London News
यह भी पढ़ें:– वन भूमि हस्तान्तरण संबंधी बैठक सम्पन्न















