संगरूर के सेवादारों ने की मंदबुद्धि व्यक्ति की देखभाल

Sangrur News
Sangrur News: संगरूर के सेवादारों ने की मंदबुद्धि व्यक्ति की देखभाल

रेलवे स्टेशन पर दयनीय हालत में घूम रहा था | Sangrur News

संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। Welfare Work: डेरा सच्चा सौदा की पावन प्रेरणा से ब्लॉक संगरूर के सेवादारों ने मानसिक रूप से परेशान एक व्यक्ति को उपचार के बाद पिंगलवाड़ा आश्रम में भर्ती करवाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए रिटायर्ड इंस्पेक्टर जुगराज सिंह ने बताया कि संगरूर रेलवे स्टेशन पर एक विक्षिप्त व्यक्ति गर्म कोट पहने हुए घूम रहा था, जिसकी हालत दयनीय थी। Sangrur News

जिसकी जानकारी 85 मैंबर बलदेव सिंह इन्सां को दी गई। मंदबुद्धि व्यक्ति की सूचना मिलते ही शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार तुरंत मौके पर पहुंचकर सुध ली। सेवादारों ने उसे चाय/पानी पिलाया और उसके घर के बारे में पूछा, लेकिन वह पता नहीं बता सका। इसके बाद स्थानीय थाने में मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति के बारे में रिपोर्ट दी गई और मेडिकल जांच के बाद उसकी संभाल के लिए पिंगलवाड़ा आश्रम में भर्ती कराया गया। इस अवसर पर हरविंदर धीमान बब्बी, साहिल इन्सां, सतपाल इन्सां व अन्य सेवादारों का योगदान रहा। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– ट्रक में भरा करीब एक करोड़ का चूरापोस्त पकड़ा, एक गिर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here