रक्त पाकर जताया पूज्य गुरु जी व सेवादारों का आभार
ओढ़ां (सच कहूँ/राजू)। Blood Donation: डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अपने मुर्शिद के वचनों पर चलते हुए हमेशा दूसरों की मदद हेतु तत्पर रहते हैं। बठिंडा के एम्स में दाखिल एक युवक को जब इलाज में रक्त की आवश्यकता हुई तो ब्लॉक रोड़ी के सेवादार 75 किलोमीटर दूरी तय कर अस्पताल पहुंच गए और रक्तदान करते हुए ईलाज में मदद की। परिजनों ने नम आंखों से सेवादारों का आभार व्यक्त किया। जानकारी मुताबिक गांव बीरूवालागुढ़ा निवासी सुखदेव सिंह का बेटा करीब 17 वर्षीय नवदीप सिंह बीते 4 दिन पूर्व एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। जिसके चलते उसे उपचार के लिए बठिंडा के एम्स में दाखिल किया गया था। सोमवार को जब नवदीप सिंह के उपचार में रक्त की आवश्यकता पड़ी थी तो रोड़ी ब्लॉक के गांव बीरूवालागुढ़ा के 4 सेवादार सत्तू इन्सां, भुपेन्द्र इन्सां, पवन इन्सां व गुरप्यास इन्सां ने तुरंत बठिंडा पहुंचकर 4 यूनिट रक्तदान कर ईलाज में मदद की।
प्रेमी सेवक जसपाल इन्सां व रविन्द्र इन्सां ने बताया कि उन्हें जब रक्त की आवश्यकता बारे सूचना मिली तो वे गांव से 6 सेवादार तुरंत बठिंडा पहुंचे। जिनमें से 4 सेवादारों का रक्त लिया गया। उन्होंने परिवार को हौंसला दिया कि पूरी साध-संगत हर प्रकार से उनके साथ है। इस कार्य पर उक्त परिवार ने नम आंखों से आभार व्यक्त किया। गौरतलब हो कि इससे पहले भी कई बार बीरूवालागुढ़ा के सेवादारों ने बठिंडा में जाकर रक्तदान कर बीमार व घायलों की मदद कर चुके हैं। प्रेमी सेवक जसपाल इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए साध-संगत हमेशा परहित के लिए तत्पर रहती है। Blood Donation
यह भी पढ़ें:– Bad Cholesterol: नसों में जमा गंदे कोलेस्ट्रॉल को पिघला देगी ये 9 चीजें, रोजाना खालें धमनियां हो जाएंगी क्लीन, दिल होगा जवान















