आशियाना मुहिम के तहत जरूरतमंद को नसीब हुई छत

Welfare Work

डेरा प्रेमियों ने भयंकर गर्मी होने के बावजूद तैयार करके दिया मकान

खिजराबाद (सच न्यूज/राजेन्द्र कुमार)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए साध संगत दिन-रात 139 मानवता भलाई के कार्य कर रही है। इसी के चलते आशियाना मुहिम के तहत ब्लॉक जगाधरी ग्रामीण एरिया की साध-संगत ने गांव दड़वा में एक जरूरतमंद परिवार को मकान बनाकर देने की सेवा ठानी।

साध-संगत को जैसे ही पता चला एक जरूरतमंद परिवार के पास मकान नहीं है व पूरा परिवार छोटे बच्चों सहित बहुत बुरी हालत में रहने को मजबूर हैं, तो साध-संगत ने डेरा सच्चा सौदा की आशियाना मुहिम के तहत इस परिवार को साध-संगत ने देखते ही देखते मकान बना दिया। इस दौरान जानकारी देते हुए 15 मेंबर जरनैल सिंह इन्सां ने बताया कि साध-संगत के पास एक जरूरतमंद परिवार की दरखास्त आई थी।

जिसमें उसने साध-संगत को मकान बनाने की गुहार लगाई। इस पर सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद साध-संगत जरूरतमंद परिवार को मकान बनाकर दिया। इस दौरान साध-संगत का जज्बा देखने लायक था भयंकर गर्मी में भी सभी प्रेमी जोरो-शोरों से इस कार्य में जुटे हुए थे। वहीं गांववासियों ने साध-संगत द्वारा किए गए इस कार्य की बहुत सराहना की।

गांववासियों ने साध-संगत के जज्बे को सलाम किया व कहा धन्य है इनके ग्रुरू जिनकी शिक्षाओं पर चलते हुए उन्होंने यह कार्य पुनित किया है। इस मौके पर रविंद्र इन्सां 15 मेंबर, राजेंद्र कुमार, राकेश इन्सां, बाबूराम, नवाब, रामकुमार, कृष्णलाल परमजीत सिंह, अनिल कुमार, कमल सुशील कुमार, रामकुमार इन्सां, पिंकी कुमार, सुनील कुमार, सुशील कुमार, सुमित कुमार इन्सां, संदीप इन्सां व काफी संख्या में ब्लॉक की साध-संगत उपस्थित रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।