यमुनानगर में बजा राम नाम का डंका

msg

यमुनानगर(सच कहूँ/लाजपतराय)। ब्लॉक तलाकौर नामचर्चाघर में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा का शुभारंभ ब्लॉक भंगीदास राजकुमार इन्सां ने विनती का शब्द बोलकर किया। इसके बाद कविराज भाइयों ने पवित्र ग्रन्थों से शब्दवाणी गाकर सतगुरू का गुणगान किया। इस अवसर पर प्रेमी रामनाथ इन्सां ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के यूपी आश्रम पहुंचने व सभी साध-सगंत को लाईव दर्शन देने पर सभी साध-संगत को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए जा रहे 142 मानवता भलाई कार्यों के बारे विस्तार से बताया। ओर सभी साध-संगत से अपील करते हुए कहा कि पूज्य गुरू जी ने गुरू पूर्णिमा दिवस पर 142 कार्य के रूप में अपने घरों की छतों पर तिरंगा लगाने व सेल्यूट किए जाने के बारे भी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कई सेवादारों ने अपने घरों पर तिरंगा लहराया हैं, जो बहुत ही सुन्दर लग रहा हैं। वहीं पूज्य गुरू जी ने 141 कार्य के रूप में हाईवे पर मोबाईल शौचालय लगाने का आह्वान किया। जिसको लेकर भी साध-संगत में काफी उत्साह हैं। पूज्य गुुरू जी ने भारत देश को स्वच्छ रखने के लिए अनेक सफाई अभियान चलाकर लोगों का स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया वहीं अब साधसंगत द्वारा नैशनल हाईवे मोबाईल शौचालय लगाए जाने से स्वच्छता अभियान को बल मिलेगा वहीं आम लोगों को मोबाईल शौचालय से फायदा भी मिलेगा। वहीं नामचर्चा के दौरान साध-संगत को एलईडी के माध्यम से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अनमोल वचन भी सुनाए गए। जिसका सभी साध-संगत ने भरपूर आंनद लिया।

इस मौके पर रामनाथ इन्सां, ब्लॉक भंगीदास राजकुमार इन्सां, संजीव इन्सां, धर्मपाल इन्सां, जगपाल इन्सां, सोनू इन्सां, प्रवीन इन्सां, जयसिंह इन्सां, जसमेर इन्सां, सुखदेव इन्सां, सीता इन्सां, ममता इन्सां, कमला इन्सां, बाला इन्सां, सुनीता इन्सां, हरविंद्र इन्सां व विद्या इन्सां सहित अनेक शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।