किसान महापंचायत को धार देने पहुंचे धर्मेंद्र मलिक

बोले, बिजली मुफ्त कर देने से नहीं होगा किसानों की समस्याओं का समाधान

  • आगामी 15 मार्च को मेरठ कमिश्नरी से बजेगा आंदोलन का शंखनाद

सहारनपुर (सच कहूँ न्यूज़/तारिक़ सिद्दीक़ी) सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि सिर्फ मुफ्त बिजली कर देने से किसानों की समस्याओं का समाधान नही होगा, अपने संकल्प पत्र में किए गए हर वादे को सरकार तत्काल पूरा करें। सोमवार को शिवपुरी कॉलोनी स्थित संगठन कार्यालय पर संवाददाता सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे भाकियू अराजनैतिक के प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि आगामी 15 मार्च को मेरठ कमिश्नरी पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों की महापंचायत होने जा रही है। जिसमें सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, अलीगढ़ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों से करीब तीस हजार किसान हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें:– ‘नया बजट गौशालाओं की आर्थिक स्थिति में लाएगा सुधार’

उन्होंने सहारनपुर के किसानों से भी महापंचायत को सफल बनाने के लिए अभी से तैयारियों में जुटने का आवाहन किया।प्रेस वार्ता के दौरान धर्मेंद्र मलिक ने किसानों को फ्री बिजली देना के सरकार के फैसले पर योगी सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि केवल बिजली मुफ्त कर देने से किसानों की समस्याओं का समाधान नही होगा। आज के दौर में किसान अनेकों समस्याओं से जूझ रहा है। तहसीलों में फैला भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। जो कम होने का नाम नहीं ले रहा है लगातार संघर्ष और प्रयास के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी किसानों का शोषण करने से बाज नही आ रहे।

लेकिन अपने हक़ के लिए किसान कोई भी लड़ाई लड़ने से पीछे नही हटेगा। उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य न बढाकर प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। बिचौलियों के खेल में आलू किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है बिचौलियों के खेल को खत्म होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने एफसीआई के गोदामो से ऐसे समय मे गेहूं बाजारों में बेंचा है जब किसान का गेंहू आने वाला है।सरकार किसान के गेंहू को फिर से सस्ते दामों में खरीदकर स्टॉक कर लेगी। सरकार का यह खेल ठीक नही है। इसके लिए किसानों का विरोध जारी रहेगा।

कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में जो वादे किए थे उसे शीघ्र पूरा करें। अन्यथा किसानों का विरोध जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी जगपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष नीरज पहलवान, जिला अध्यक्ष नरेश स्वामी, रविन्द्र चौधरी, पुनीत चौधरी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here