बेअदबी के मामले में हो रही घिनौनी सियासत : डेरा प्रबंधकीय समिति

sacrilege case sachkahoon

सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां हमेशा सभी धर्मों का सत्कार और सम्मान करते हैं व साध-संगत को भी ऐसा ही करने की सीख दी है। ये बात डेरा सच्चा सौदा प्रबंध समिति ने प्रैस को जारी एक विज्ञप्ति कही। उन्होंने कहा कि बेअदबी मामले(Sacrilege Case) में पंजाब की सत्ताधारी पार्टी निम्न दर्जें की राजनीति कर रही है। बेअदबी के मामले में पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का नाम शामिल करते हुए चार्जशीट पेश करना बेहद निंदनीय है।

डेरा प्रबंधकीय समिति ने कहा कि पूज्य गुरू जी द्वारा पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में पंजाब पुलिस की जांच के खिलाफ याचिका दायर की हुई है और हाईकोर्ट में इस पर सुनवाई होनी है। इसके बावजूद पंजाब पुलिस द्वारा चार्जशीट पेश किया जाना गलत है।

उन्होंने कहा कि ये सब कुछ पंजाब विधान सभा चुनावों में डेरे को बदनाम करके राजनीतिक लाभ उठाने की गलत मंशा से किया जा रहा है। पंजाब पुलिस बेअदबी(Sacrilege Case) के असली दोषियों को पकड़ने की बजाय राजनीति से प्रेरित होकर कार्रवाई कर रही है, जोकि अत्यंत निंदनीय है। डेरा प्रबंधकीय समिति ने कहा कि बेअदबी के मामले में इन्साफ होना चाहिए, न कि सियासी फायदे के लिए निर्दोषों को झूठे केसों में फंसाया जाए।

सीबीआई द्वारा की गई वैज्ञानिक और गहरी जांच को नजरअंदाज कर सिर्फ राजनीतिक इशारे पर बिना किसी तथ्य के डेरा सच्चा सौदा के खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। पूज्य गुरू जी का इन मामलों में कहीं भी नाम नहीं था, लेकिन सरकार बदलते ही मामलों को राजनीतिक रंग दे दिया गया। डेरा सच्चा सौदा पंजाब पुलिस की कार्यशैली की कड़े शब्दों में निंदा करता है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी और डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु बेअदबी जैसे घिनौने कृत्य के बारे में सोच भी नहीं सकते, करना तो बहुत दूर की बात है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।