अंबाला रोडवेज के बेडे में जल्द होगा विस्तार

Ambala Roadways sachkahoon

डिपो में 45 नई बसें शामिल की जाएगी, नवीनीकरण का कार्य भी जारी

  • रोडवेज महाप्रबंधक बोले, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

सच कहूँ/कंवरपाल, अंबाला छावनी। अंबाला रोडवेज(Ambala Roadways) के बेडे में जल्द ही विस्तार होगा। अंबाला डिपों में 45 नई बसें शामिल की जाएगी। जिससे एक और जहां यात्रियों को सुविधा होगी। वहीं दूसरी ओर रोडवेज के राजस्व मे भी भारी बढ़ोतरी होगी। अंबाला रोडवेज के महाप्रबंधक अश्विनी कुमार ने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने केलिए डिपों अग्रसर हैं। इसके चलते हम विभिन्न योजनाए बना रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया अंबाला छावनी बस अड्डे पर तेजी से नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा हैं।

छावनी बस अड्डे पर चड़ीगढ,पंजाब, जम्मु-कश्मीर से आने वाली बसों के मुख्यद्वार पर कार्य प्रगति से चल रहा हैं। इसी लिए इस द्वार को कुछ दिन के लिए बंद कर दिया गया हैं। उन्होेने यह भी बताया यहां पर जल्द ही सड़क का निर्माण पुरा हो जाएगा। छावनी बस अड्डे के बाहर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती हैं। ऐेसे में जीएम ने यहां होमगार्ड के जवानों को आदेश देते हुए कहा कि बस अड्डे से बाहर की और जाम न लगे, बसों को जीटी रोड़ पर खड़े न होने दें। उन्होने रोडवेज कर्मचारियों की भी यहां पर विशेष तौर पर ड्यूटी लगाई। उन्होंने बस अड्डे परिसर पर बस पार्किंग व अन्य स्थानों का भी निरीक्षण किया।

बसों में यात्री की संख्या कम, राजस्व पर पड़ रहा असर

गौरतलब है कि कोरोना के चलते इन दिनों बसों में यात्री की संख्या बेहद कम हैं। जिसका सीधा असर रोडवेज के राजस्व पर भी पड़ रहा हैं। इस अवसर पर रोडवेज(Ambala Roadways) अधिकारी रामफल, इलेक्ट्रिशियन मोहन, मिथुनलाल सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। जीएम ने आज बस अड्डे मेंं व्यवस्था को जांचा व कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान जीएम ने दिए सफाई व्यवस्था दूरस्थ करने के निर्देश

जीएम ने बताया कि कोरोना के चलते कर्मचारियों को पहले से ही कह दिया गया है कि बस अड्डे में सिर्फ उन लोगों का ही प्रवेश हो जिन्होने कोरोना की दोनों डोज लगवाई हुई हैं। उन्होने बताया कि अंबाला बस अड्डे पर रोजाना सैकड़ो बसों का आवागमन हैं। हजारों यात्री विभिन्न स्थानों पर जाने केलिए यहां से बसे लेतेहैं। ऐेसे में इस बस अड्डे पर सफाई व्यवस्था को दूरस्थ करने के लिए हम विशेष कदम उठा रहे हें। यात्रियों की सुविधा में विस्तार किया जा रहा हैं। जीएम के बस अड्डे पर आते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारी ड्यूटी पर पूरी तरह मुस्तैद नजर आए। जीएम ने बस अड्डे का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को आदेश दिए कि वह शीघ्रता के साथ कार्यों को पूरा करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।