Fresh note 10 rupees: क्या आपको भी चाहिए नए नोटों की गड्डी, तो यह खबर आपके लिए

Fresh note 10 rupees
Fresh note 10 rupees क्या आपको भी चाहिए नए नोटों की गड्डी, तो यह खबर आपके लिए

नई दिल्ली। Currency Note News: मोदी सरकार की तरफ से करेंसी नोटों (New currency notes) को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए। वर्ष 2016 में हुई नोटबंदी के बाद हाल ही में केन्द्र सरकार ने दो हजार रुपये के नोट को भी सकुर्लेशन से बाहर करने का फैसला लिया। इस बीच पंजाब नेशनल बैंक ने नोट को लेकर गुड न्यूज दी है। अगर आपके पास भी पुराने नोट हैं तो अब बैंक की तरफ से ग्राहकों को बुलाकर नए नोट दिए जा रहे हैं। बैंक ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है।

बैंक में मिल रहे हैं नए नोट की गड्डी | Fresh note 10 rupees

आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक ने अपने आॅफिशियल ट्वीट में लिखा कि अगर कोई भी कटे-फटे नोटों को बदलना चाहता हैं तो आप पंजाब नेशनल बैंक के नजदीकी ब्रांच में सम्पर्क कर सकता है। यहां पर आप पुराने नोटों को बदल कर नए सिक्के और नाट पा सकते हैं। कई बार लोगों को शादी में नए नोटों की जरूरत होती है तो भी आप ले सकते हैं।

क्या है आरबीआई का नियम | Fresh note 10 rupees

आरबीआई के नियमों के अनुसार, अगर आपके पास कटे-फटे नोट हैं और आप उन्हें बदलना चाहते हैं तो आप किसी  बैंक में जाकर नोट बदलावा सकते हैं। यानी आपको अपने ही बैंक के अपने ही ब्रांच की कोई जरूरत नहीं है। अगर कोई बैंक कर्मचारी आपके नोट को बदलने से इनकार करे तो आप इस बात की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। लेकिन आपको इस बार का ध्यान रखना होगा कि नोट जितनी खराब हालत में है, उसकी वैल्यू भी उतनी ही कम हो जाती है।

RBI Latest News: अगर आपके घर में है 500 का यह नोट तो हो जाएं सावधान!