पेयजल लाइन लीकेज लोगों के लिए बनी जी का जंजाल

Drinking water line leakage

एक सप्ताह से जारी लीकेज को रोकने के लिए विभाग नहीं ले रहा कोई सुध

(Drinking water line leakage)

ऐलनाबाद (सच कहूँ न्यूज)। डबवाली से सरसा रोड को मिलाने वाली बाईपास पर जल (Drinking water line leakage) विभाग द्वारा डाली गई पेयजल लाइन से हो रही लीकेज समस्या लोगों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है। करीब एक सप्ताह से इस लीकेज को रोकने के लिए विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है, जिससे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढ़े बन गये हंै और वाहनों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी जरनेल सिंह, बलविंद्र सिंह, विक्रम सिंह, हरप्रित सिंह, कुशाल कुमार,श्रवण कुमार,नंदराम, मलकित सिंह, बंटी सिंह व नवजोत सिंह ने चिंता जाहिर करते हुए बताया एक तरफ तो सरकार जल बचाने के लिए करोड़ो रुपए खर्च कर रही है जबकि दूसरी तरफ उनके अधिकारी व कर्मचारी इन आदेशो की सरेआम अवहेलना करते हुए नजर आते हैं।

  इस स्थान पर करीब एक सप्ताह से पानी की लीकेज जारी है

  • इस बारे विभाग को कई बार अवगत भी करवाया गया है ।
  • लेकिन समस्या अभी तक जस की तस बनी हुई है।
  • लीकेज के चलते बाईपास पर बने गड्ढ़ों के कारण वाहन चालकों को हादसें का डर भी सताने लगा है।
  • दो पहिया वाहन चालको के लिए यहां से गुजरने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
  • लोगों का कहना है लीकेज का पानी सीधा बाईपास पर आ रहा है।
  • यदि समय रहते इस लीकेज को नहीं रोका गया तो बाईपास क्षतिग्रस्त हो सकती है।

क्या कहते हं कनिष्ठ अभियंता

जब कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र कुमार भाटिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस समस्या का मुझे अब पता चला है। लोगों की इस समस्या को सोमवार तक दुरुस्त करवा दिया जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।