नशे में पत्नी को पीटा, पूर्व भाजपा सांसद के बेटे को जेल

Kairana News
प्रोफाइल फोटो

गया। बिहार में गया जिले की मगध मेडिकल थाना पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद हरि मांझी के बेटे राहुल मांझी को नशे की हालत में पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक सह मगध मेडिकल थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने यहां बताया कि राहुल मांझी को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि राहुल मांझी की पत्नी सोनम देवी एवं उनके पिता पूर्व सांसद हरि मांझी ने फोन पर जानकारी दी कि राहुल नशे की हालत में उनके साथ मारपीट कर रहा है।

इसके बाद पुलिस उनके आवास वीर कुंवर सिंह कॉलोनी पहुंची, जहां नशे की हालत में राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। कुमार ने बताया कि सोनम देवी ने लिखित आवेदन दिया है कि राहुल नशे की हालत में उनके साथ मारपीट कर रहा था, तभी बीच-बचाव करने ससुर हरि मांझी पहुंचे, जहां राहुल ने उनके साथ भी बदसलूकी की। उन्होंने बताया कि राहुल पूर्व में भी शराब पीने के मामले में जेल जा चुका है।

शरीर की सबसे बड़ी दुश्मन है शराब

शराब के चलते जहां समाज में हिंसा और आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। वहीं ये शरीर की भी सबसे बड़ी दुश्मन है। क्योंकि यह एक साथ कई अंगों को नुकसान पहुंचाती है। इससे न केवल लिवर खराब होता है, बल्कि दिमाग पर भी उल्टा असर पड़ता है। एक अध्ययन के अनुसार, शराब की एक घूंट महज 30 सेकंड में दिमाग तक अल्कोहल पहुंचाने के लिए काफी है। दिमाग में पहुंच कर यह अल्कोहल उन केमिकल्स और प्रोसेस को प्रभावित करता है, जो दिमाग से संदेश लेकर शरीर के अन्य हिस्सों तक पहुंचाता है। इसी के कारण दिमाग के काम करने की प्रक्रिया धीमी पड़ जाती है और इसका संतुलन गड़बड़ा जाता है। ज्यादा शराब पीने से याददाश्त कमजोर हो जाती है।

कितनी घातक है

शराब का सबसे ज्यादा असर किडनी पर पड़ता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, शराब के सेवन से दिमाग उस हार्मोन को प्रभावित करता है, जो किडनियों को अधिक मात्रा में यूरिन बनाने से रोकता है। यानी शराब पीने से बार-बार पेशाब के लिए जाने की जरूरत महसूस होती है। लंबे समय तक ऐसी स्थिति रहे तो किडनी खराब हो सकती है। शरीर में जाने के बाद अल्कोहल को प्रोसेस करने का काम लिवर करता है। इस तरह अल्कोहल में शामिल कई टॉक्सिन्स लिवर तक पहुंचते हैं। इनके कारण लिवर फूल जाता है, जिसे फैटी लिवर कहा जाता है और यह खराब हो सकता है।

डायबिटीज का सबसे ज्यादा खतरा शराब पीने वालों को होता है। कारण-शरीर में इन्सुलिन बनाने का काम पैंक्रियाज यानी अग्नाशय का होता है और अल्कोहल इस काम में बाधा बनता है। लंबे समय तक अधिक शराब पीने से शरीर पर्याप्त मात्रा में इन्सुलिन नहीं बना पाता है और व्यक्ति डायबिटीज का मरीज बन जाता है। समय रहते शराब पर काबू न पाया जाए तो यह स्थिति पैंक्रियाटिक कैंसर में बदल जाती है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।