ईरान में भूकंप के झटके

Earthquake
Earthquake: उत्तरी फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके

तेहरान (एजेंसी) उत्तर-पश्चिम ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के खोय शहर में 5.9 तीव्रता वाले भूंकप के झटके महसूस किए गए।
ईरानी न्यूज एजेंसी आईआरएनए की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के झटके शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात 9:44 बजे महसूस किए गए। तेहरान स्थित ईरानी भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 07 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटके पश्चिमी अजरबैजान प्रांत के कई क्षेत्रों में महसूस किये गये।

पूर्वी अजरबैजान की राजधानी तबरेज सहित कई शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक भूकंप के झटके तुर्की, इराक, अर्मेनिया और अजरबैजान गणराज्य में भी महसूस किए गए। वहीं सीएनएन न्यूज के मुताबिक ईरान में भूकंप के कारण कम से कम दो लोगों की मौत हुयी है और 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।