सत्येंद्र जैन की ईडी हिरासत अवधि 13 जून तक बढ़ी

Satyendar Jain

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत अवधि गुरुवार को 13 जून तक बढ़ा दी। ईडी ने जैन को 30 मई को हिरासत में लिया था। ईडी के वकील ने कहा कि जैन के करीबी लोगों से 2.85 करोड़ रुपये और 133 सोने के सिक्कों की बरामदगी के बारे में उनसे पूछताछ की आवश्यकता है। ईडी ने कहा कि राम प्रकाश ज्वेलर्स के अंकुश जैन, वैभव जैन, नवीन जैन और सिद्धार्थ जैन तथा जी एस मथरू और योगेश कुमार जैन के ठिकानों पर छापे मारे गये और यह राशि बरामद की गई। ईडी ने इससे पहले जैन और उनके नियंत्रण वाली कंपनियों से 4.81 करोड़ रुपये की अचल सम्पत्ति जब्त की थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।