हमसे जुड़े

Follow us

19.2 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More

    ED Raids: गुरुग्राम में तीन स्थानों पर ईडी के छापे

    Gurugram News
    Gurugram News: गुरुग्राम में तीन स्थानों पर ईडी के छापे

    फोटो नंबर-01: गुरुग्राम स्थित ईडी कार्यालय क्षेत्र।

    रामप्रस्था समूह के दो प्रमोटर किये गिरफ्तार

    • मनी लांड्रिंग और घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी का आरोप

    गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Gurugram ED Raids News: गुरुग्राम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को गुरुग्राम में तीन स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान रामप्रस्था ग्रुप के निदेशक एवं प्रमोटर संदीप यादव और अरविंद वालिया को गिरफ्तार किया गया। उन पर आरोप है कि उन्होंने घर खरीदारों से धोखाधड़ी की है। साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग के उन पर आरोप हैं। ईडी की ओर से यह कार्रवाई रामप्रस्थ प्रमोटर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (आरपीडीपीएल) के खिलाफ चल रही जांच के तहत की गई। जिसमें कंपनी पर 2,000 से अधिक होमबायर्स से धोखाधड़ी का आरोप है। Gurugram News

    सोमवार को दिल्ली और गुरुग्राम में ईडी ने तीन स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। ईडी की जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरपीडीपीएल ने अपने प्रोजेक्ट एज, प्रोजेक्ट स्काईज, प्रोजेक्ट राइज और रामप्रस्थ सिटी प्लॉटेड कॉलोनी प्रोजेक्ट के लिए 2008 से 2011 के बीच 2,000 से अधिक घर खरीदारों से लगभग 1,100 करोड़ रुपए एकत्र किए। इन प्रोजेक्ट में गुरुग्राम के सेक्टर-37डी, सेक्टर-92 और सेक्टर-95 शामिल हैं। Gurugram News

    करीब पंद्रह साल बीत जाने के बाद भी कंपनी ने घर खरीदारों को फ्लैट/प्लॉट का कब्जा नहीं दिया है। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि घर खरीदारों से एकत्रित पैसे का उपयोग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की बजाय कंपनी के प्रमोटरर्स ने अपने समूह की अन्य कंपनियों में जमीन खरीदने या अन्य निवेशों के लिए डायवर्ट किया। बता दें कि ईडी ने इसी माह 11 जुलाई 2025 को आरपीडीपीएल और इसकी सहयोगी कंपनियों की 681.54 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को कुर्क करने का काम किया था। गुरुग्राम के सेक्टर-37डी, सेक्टर-92 और सेक्टर-95 में रामप्रस्थ सिटी की 226 एकड़ की प्लॉटेड कॉलोनियां और बसई, गाड़ोली कलां, हयातपुर और वजीरपुर में 1,700 एकड़ जमीन के पार्सल शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें:– अभद्र टिप्पणी के आरोपी योगेंद्र राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग