प्रदेश में क्रिकेट को बेहतर बनाने का होगा प्रयास: डीडी कुमावत

Jaipur News
Jaipur News: प्रदेश में क्रिकेट को बेहतर बनाने का होगा प्रयास: डीडी कुमावत

आरसीए की एडहॉक कमेटी ने ग्रहण किया पदभार

  • कॉल्विन शील्ड चैंपियन जयपुर टीम का किया सम्मान

जयपुर (सच कहूँ/गुरजंट सिंह धालीवाल)। Jaipur News: राज्य सहकारिता विभाग द्वारा राजस्थान क्रिकेट संघ के संचालन हेतु गठित आरसीए एडहॉक कमेटी ने सवाई मान सिंह स्टेडियम स्थित आरसीए अकादमी पहुंच विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया। राजस्थान क्रिकेट संघ एडहॉक कमेटी के संयोजक डीडी कुमावत, सदस्य धनञ्जय सिंह खींवसर, पिंकेश पोरवाल, आशीष तिवारी व मोहित यादव ने आरसीए ऑफिस में विधिवत पूजा अर्चना के बाद पदभार संभाल लिया। इसके बाद कॉल्विन शील्ड चैंपियन जयपुर टीम का सम्मान भी किया गया। Jaipur News

एडहॉक कमेटी के नवनियुक्त संयोजक डीडी कुमावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सहकारिता मंत्री गौतम दक और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सभी लोगों और 33 जिला क्रिकेट संघों को साथ लेकर प्रदेश में क्रिकेट को बेहतर बनाने का प्रयास होगा। राजस्थान के अच्छे क्रिकेटर इंटरनेशनल मैचों में और आईपीएल में खेले, यह प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा, क्रिकेट के मैदान पर सिर्फ क्रिकेट ही होगा, किसी प्रकार की राजनीति और विवाद नहीं होगा। पहले जो भी विवाद रहे होंगे, अब सभी वाद-विवाद खत्म हो गए हैं, अब सिर्फ क्रिकेट पर फोकस होगा।

सबके साथ मिलकर करेंगे प्रयास | Jaipur News

उन्होंने कहा कि सरकार, खेल परिषद और प्रदेश के 33 जिला संघों के साथ कोई विवाद नहीं है। सरकार, आरसीए की एडहॉक कमेटी और सभी जिला संघ मिलकर क्रिकेट की बेहतरी का प्रयास करेंगे। आरसीए के चुनाव करवाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ग्राउंड की गतिविधियां हो या 33 जिला संघों में चुनाव हो, सभी काम एडहॉक कमेटी मिलकर करेगी। उन्होंने कहा कि पूरी टीम और सभी जिला संघों के साथ बैठकर यह देखेंगे कि किस जिला संघ में चुनाव ड्यू हैं। कहां कानूनी रूप से स्टे है, उनकी समीक्षा की जाएगी। जिला संघों के चुनाव करवाकर आरसीए की चुनाव प्रक्रिया में लगेंगे। उन्होंने कहा कि समयबद्ध तरीके से चुनाव करवाने का प्रयास किया जाएगा।

यथावत रहेंगे पुरानी कमेटी के अच्छे काम

पुरानी कमेटी के फैसलों की समीक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा, क्रिकेट में किसी प्रकार का समय नहीं लगेगा। जिस टूर्नामेंट का जो शेड्यूल है, उसी के अनुसार चुनाव होंगे। पुरानी कमेटी के जो अच्छे काम हैं, उन्हें यथावत रखा जाएगा। अगर किसी चीज को रिव्यू करना है तो सभी लोग बैठकर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि 2006 में जयपुर में चैम्पियंस ट्रॉफी भी हुई थी, उसके बाद कई बार आईपीएल भी हुए। राजस्थान में क्रिकेट का अच्छा विकास हुआ है। बीच में क्या था और क्या नहीं था, यह विषय नहीं है। Jaipur News

चुनाव करवाना प्राथमिकता

तीन महीने में आरसीए के चुनाव करवाने को लेकर उन्होंने कहा कि अगर किसी जिला संघ के चुनाव करवाने हैं तो पहले जिला संघों के चुनाव करवाए जाएंगे। किसी संघ का मामला कोर्ट में अटका हुआ है तो उसे भी दिखवाएंगे। चुनाव करवाना प्राथमिकता है। उन्हें कमेटी का कन्वीनर बनाने पर उठ रहे सवालों को लेकर उन्होंने कहा, विरोधियों का काम सवाल उठाना है, जो सवाल उठा रहे हैं, उन्हें वैभव गहलोत पसंद थे, उन्हें कांग्रेस पसंद थी, इसलिए आरोप तो लगाएंगे, यह उनका काम है। उन्होंने कहा, आज एडहॉक कमेटी सिर्फ क्रिकेट के लिए है।

यह भी पढ़ें:– युवती के अपहरण के षड्यंत्र में शामिल आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद