चुनाव आयोग का एक्शन: भाजपा नेता राहुल सिन्हा 48 घंटे तक नहीं कर सकेंगे प्रचार

Election Commission action BJP leader Rahul Sinha will not be able to campaign for 48 hours

चुनाव आयोग ने लगाया बैन

  • इससे पहले ममता बनर्जी को प्रचार करने पर लगाया था बैन

नई दिल्ली (एजेंसी)। भाजपा नेता राहुल सिन्हा पर चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है। राहुल सिन्हा पर 48 घंटों के लिए रोक लगा दी है।चुनाव आयोग की ओर से लगाया गया यह बैन आज दोपहर 12 बजे से लागू हो गया है। 15 अप्रैल को 12 बजे दोपहर तक ही लागू रहेगा। गौरतलब है कि कूच बिहार के सितालकुची में केंद्रीय बलों की फायरिंग में 4 युवकों की मौत की घटना पर उन्होंने विवादित बयान दिया था। इस संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है।

ममता बनर्जी बैठी धरने पर

निर्वाचन आयोग के फैसले के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठ गई हैं। कोलकाता में गांधी मूर्ति के पास ममता बनर्जी धरना कर रही हैं। कूच बिहार में 4 लोगों की मौत को लेकर ममता बनर्जी ने विवादित बयान दिया था। जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें 24 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर रोक लगा दिया।

लोकतंत्र के लिए काला दिन : तृणमूल सांसद

वहीं, तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि यह भारत के लोकतंत्र के लिए काला दिन है। उन्होंने कहा, ‘आयोग बिल्कुल कमजोर पड़ चुका है। 12 अप्रैल हमारे लोकतंत्र में काला दिन है। हमें हमेशा मालूम था कि हम बंगाल जीत रहे हैं। उन्हीं के सुर में सुर मिलाते हुए एक अन्य पार्टी नेता कुणाल घोष ने आयोग के फैसले पर कहा, ‘आयोग भाजपा की शाखा की भांति बर्ताव कर रहा है। यह पाबंदी ज्यादती है एवं इससे अधिनायकवाद की बू आती है। आयोग का एकमात्र लक्ष्य बनर्जी को चुनाव प्रचार से रोकना है क्योंकि भाजपा पहले ही हार भांप चुकी है। यह शर्मनाक है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।