प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: दादुपुर हैड पर बने पार्क के उतर-पश्चिम किनारा में कई दिन पहले शुरु हुआ कटाव मिटटी से बैग डालने से रुक नहीं पाया है। पार्क का उतरपश्चिम का कार्नर पूरी तरह से इसकी चपेट में आता जा रहा है। यहां से ही विभाग की नई नहर का काम चालू हुआ था, जिसमें कई जगह ओर कटाव हो चुका है। मगर दशकों पुराने बनाए गए पार्क को बचा पाना सिंचाई विभाग के बूते की बात नहीं लग रही है। कुछ ही समय पहले इन किनारों को पक्का किया गया था मगर उसके बावजूद यह हालत होना यह दर्शाता है कि किस क्वालिटी का काम यहां पर हो रहा था। Yamunanagar News
दादुपुर हैड पर पश्चिमी यमुना नहर के बीच बने पार्क को मेंटेन करना तो सिंचाई विभाग को नहीं आया। मगर इसका अस्तित्व पर पर मंडरा रहे खतरे को भी अब दूर कर पाना विभाग से नहीं हो पा रहा है। यहां पर बनाए गए पार्क से आगे की ओर ही विभाग की नई नहर का काम चालू किया गया है। यह पार्क कई दशक पुराना है जिसके बावजूद यह टिका हुआ था, मगर पिछले तीन चार सालों में पार्क की हालत बदहाल हो गई है। लगभग डेढ़ से दो वर्ष पहले इसके उत्तर साइड का किनारे में बड़ा कटाव हो गया। इसके बाद मिटटी के बैग आदि लगाए गए। Yamunanagar News
नई नहर के निर्माण कार्य के दौरान इन किनारों को पक्का कर दिया गया, मगर काम जिस गुणवता से किया गया, बारिश के पानी में वह दिखने लगा। नहर विभाग की चौकी के सामने से इसमें कटाव शुरु हुआ अब दूसरी ओर नहर किनारे बने पीर की साइड में कटाव शुरु हो गया है। बारिश की मार से पक्के किनारे यमुना नहर में समा रहे हैं। मगर कोई विभाग को पूछने वाला नही हैं कि दशकों पुरानी साइट पर आखिर नया काम कुछ महीने क्यों नहीं टिक रहा है।
यह भी पढ़ें:– ED Raids: गुरुग्राम में तीन स्थानों पर ईडी के छापे