आंधी और बारिश भी न रोक सके डेरा श्रद्धालुओं का रास्ता

Dera Followers

ब्लॉक घग्गा की साध-संगत ने राजिन्द्रा अस्पताल में किया 37 यूनिट रक्तदान (Dera Followers)

पटियाला(सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। चाहे आंधी चले और चाहे तूफान आए, परंतु डेरा सच्चा सौदा के सेवादार मानवता भलाई के कार्यों से कभी भी पीछे नहीं हटते। आज सुबह तेज आंधी व बारिश के बावजूद ब्लाक घग्गा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स के सेवादारों की ओर से ब्लड बैंक राजिन्द्रा अस्पताल में पहुंच कर 37 यूनिट रक्तदान दिया गया। आज जिला पटियाला की साध-संगत की ओर से 10वें दिन भी रक्तदान की यह मुहिम जारी रही। सेवादारों में मौसम खराब होने के बावजूद भी उत्साह रहा और जिससे अस्पताल के डाक्टर और आम लोग भी हैरान थे।

इस संकट की घड़ी में इनकी तरफ से किया गया कार्य आम लोगों के लिए प्रेरणादायक है

इस मौके ब्लड बैंक की डॉक्टर रमणीक ने कहा कि इन सेवादारों द्वारा लगातार रक्तदान करना इनके जजबे को दिखाता है कि इनमें समाज प्रति जिम्मेदारी बहुत भरी हुई है। उन्होंने कहा कि ब्लड बैक में रक्त की कमी को इनकी तरफ से पूरा किया जा रहा है और इस संकट की घड़ी में इनकी तरफ से किया गया कार्य आम लोगों के लिए प्रेरणादायक है। इस मौके 45 मैंबर हरमिन्दर नोना ने कहा कि आज सुबह मौसम खराब होने के बावजूद भी सेवादार घग्गा से पहुंचे और यहां रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि यह सब पूज्य गुरू जी की ओर से दी गई पवित्र शिक्षाओं का ही नतीजा है जबकि आज के इस युग में कोई किसी को बाल तक नहीं देता। इस मौके ब्लाक घग्गा के 15 मैंबर जगसीर सिंह, कमलदीप इन्सां, प्यारा इन्सां, बलदेव सिंह, सागर अरोड़ा, नानक सिंह, निखिल इन्सां सहित ओर सेवक उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।