इन्वर्टर बैटरी फटने से हुआ धमाका, मकान में आई दरारें

Explosion caused by inverter battery burst, cracks in house

बिजली उपकरण भी जले

  • पीड़ित ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

भिवानी (सच कहूँ ब्यूरो)। रविवार को जिले के गांव खरक कलां के एक घर में इनवर्टर की बैटरी फटने से पूरे मकान में दरारें आ गई। जानकारी के अनुसार गाँव खरक कलां निवासी सुंदर सिंह के मकान में लगी इन्वर्टर की बैटरी अचानक फट गई। जिससे हर तरफ धुआं फैल गया और जोर का धमाका हुआ। धमाका इतना तेज हुआ कि कई जगह मकान में दरारें आ गई। मकान की दीवारों, फर्श सहित लगभग हर हिस्से में दरार आने से परिवार को बड़े हादसे का डर सता रहा है। बैटरी फटने से बिजली उपकरणों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

सुंदर सिंह ने बताया कि परिवार के लोग अपने काम में व्यस्त थे। अचानक कमरे में लगे इन्वर्टर बैटरी से जोरदार धमाका हुआ और पूरे मकान में कंपन पैदा हो गई। जिसे देख परिवार के लोग भयभीत हो गए। कुछ देर बाद इन्वर्टर वाले कमरे में पहुंचे तो देखा कि बैटरी पूरी तरह से फटी हुई थी और हर तरफ धुआं ही धुआं फैला हुआ था। बिजली उपकरणों के जलने के साथ ही मकान की दीवारों, फर्श इत्यादि में दरारें आ गई। मकान मालिक सुंदर सिंह की माली हालत को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है, ताकि नुकसान की कुछ भरपाई हो सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।