किसानों ने विरोध स्वरूप फूंके भाजपा-जजपा नेताओं के पुतले

Farmers burnt effigies sachkahoon

कहा : जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होती आंदोलन रहेगा जारी

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह चौक के पास सीएम, डिप्टी सीएम व कृषि मंत्री का विरोध स्वरूप पुतला फूंका। गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को गांव सूई में पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री भी सूई गांव में पहुंचे, जिसके बाद विरोध स्वरूप भाजपा-जजपा नेताओं का पुतले फूंके तथा विरोध जताया गया। इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा भिवानी कमेटी के सदस्यो कमल प्रधान, कामरेड ओमप्रकाश, दलिप सिंह सांगवान व मास्टर शेर सिंह ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति का वे बहुत सम्मान करते हैं, इसलिए उनके विरोध का तो सवाल ही पैदा नहीं होता, परन्तु भाजपा-जजपा के जो नेता भिवानी आए हैं, उनका विरोध करने के लिए उनके पूतले फूंके गए हैं, जो सूई गांव से काफी दूर पर यह कार्रवाई की गई, ताकि महामहीम राष्ट्रपति के कार्यक्रम में कोई रूकावट न आ सके।

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 12 माह से किसान तीन कृषि विराधी कानूनों को रद्द करवाने व एमएसपी की संवैधानिक गारंटी की मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं, परन्तु केंद्र व राज्य सरकार के मुखिया इस आंदोलन की भारी उपेक्षा कर रही है, जो जनभावना के खिलाफ है। इसलिए उन्होंने विरोध स्वरूप इन नेताओं के पुतले फूंकने पर मजबूर होना पड़ रहा है और भविष्य में भी यदि किसानों की मांगें नहीं मानी गई, तो यह शांतिपूर्ण विरोध जारी रहेगा। इस अवसर पर किसान नेता मा. राजसिंह जताई, महेन्द्र सिंह श्योरण, राजाकुमार दलाल, मा. जेपी दलाल, नरेन्द्र धनाना, मजदूर नेता राममेहर सिंह, अनिल कुमार, ओमप्रकाश दलाल, महिला नेत्री सुशीला घणघस, उपासना, सीमा वाल्मिकी, महेन्द्र मिताथल, महाबीर चांग, ऋषिराम, भूपसिंह, नरेंद्र धनाना, महाबीर धनाना, रामचन्द्र चहल, अनिल शेषमा, अशोक खारियसावास शामिल रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।