देश भर में आज चार घंटे तक किसान रोकेंगे ट्रेनें

Farmers will stop trains for four hours today across the country

छुट्टियां रद्द, जीआरपी और आरपीएफ अलर्ट

अम्बाला (सच कहूँ न्यूज)। कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चे की ओर से आज देश भर में चार घंटे तक ट्रेनें रोकने का ऐलान किया गया है। इसको लेकर बुधवार को जीआरपी और आरपीएफ अलर्ट हो गई है। इसके चलते जीआरपी और आरपीएफ कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। साथ ही आरपीएफ ने मुख्यालय पत्र लिखकर एक बटालियन भी मांगी है। रेल पटरी को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ आजीवन कारावास तक का प्रावधान होने के बावजूद सख्ती नहीं हो पाती है। इस वजह से रेलवे यात्रियों को परेशान करने व रेलवे संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने का सिलसिला नहीं थम रहा है। इसके चलते दिल्ली-अंबाला और सोनपत-गोहाना-जींद सेक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी ने रेलवे ट्रैक की गश्त बढ़ा दी है। इसके साथ जीआरपी व आरपीएफ कर्मियों की छुट्टी भी रद्द कर दी गई हैं।

रेल परिचालन में बाधा डाली तो होगी दो वर्ष जेल की सजा

जीआरपी थाना प्रभारी विलायती राम ने बताया कि रेल रोको आंदोलन के नाम पर या फिर रेल परिचालन में किसी तरह की बाधा डालने वालों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। धारा 174 के तहत रेलवे ट्रैक पर बैठकर या अवरोधक लगाकर, रेल के हौज पाइप से छेड़छाड़ करके या सिग्नल को नुकसान पहुंचाकर ट्रेन परिचालन बाधित करने वालों को दो वर्ष की जेल की सजा या दो हजार रुपये जुर्माना या फिर दोनों सजा हो सकती है।

दिल्ली-अंबाला रेलवे सेक्शन पर चलने वाले ट्रेनों की मांगी सूची जीआरपी ने स्टेशन अधीक्षक को पत्र लिखकर दिल्ली-अंबाला रेलवे सेक्शन पर चलने वाले ट्रेनों की सूची मांगी। ताकि समय रहते कल दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक स्टेशन पर आने वाले ट्रेनों को अन्य स्टेशनों पर रोका जा सके। या फिर उनके रूट में बदलाव किया जा सका। उनका कहना है कि दिल्ली-अंबाला रेलवे ट्रैक पर पहले से ही गश्त ज्यादा बढ़ा दी गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।