
मासूम बच्चों को सुंदरता के कारण मारती थी महिला
Panipat Child Murderer Arrested: पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। हरियाणा के पानीपत में पुलिस ने बुधवार को साइको किलर महिला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में महिला ने 4 बच्चों की हत्या की बात कबूल की है। उसने अपनी 6 साल की भतीजी और बेटे की भी हत्या की थी। पुलिस अधीक्षक ने लघु सचिवालय में प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। महिला ने बताया कि बेटे को पानी में डुबोकर इसलिए मारा, क्योंकि उसने एक हत्या करते हुए महिला को देख लिया था। महिला सुंदर दिखने वाले बच्चों को निशाना बनाती थी। वह, ये नहीं चाहती थी कि उसके बच्चों से ज्यादा सुंदर कोई दूसरा बच्चा दिखे। हत्या भी इस तरह करती थी जिससे प्राकृतिक मौत लगे। चारों बच्चों को एक ही तरह से मौत के घाट उतारा। चौथी हत्या के समय महिला पर शक हुआ और इसके बाद मामले की जांच-पड़ताल में सारी जानकारी सामने आई। Panipat News
एसपी ने कहा कि इसराना क्षेत्र में नौल्था गांव में हुई छह साल की बच्ची की हत्या महिला ने की थी। पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया, जो मृतक बच्ची की रिश्ते में चाची लगती है। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार 1 दिसंबर को हुई इस घटना का जिला पुलिस ने 36 घंटे में पर्दाफाश कर महिला को गिरफ्तार किया कर लिया। साइको किलर आरोपी महिला की पहचान सोनीपत के गांव भावड़ निवासी पूनम पत्नी नवीन के रूप में हुई है। आरोपी पूनम रिश्ते में विधि की चाची लगती है। आरोपी पूनम के पति नवीन व मृतक विधि के पिता संदीप चचेरे भाई है।
पहले खुद के बेटे व दो बच्चियों की हत्या कर चुकी | Panipat News
पूछताछ में आरोपी महिला ने पुलिस को बताया वह इससे पहले जनवरी 2019 में सोनीपत के गांव भावड़ में अपने खुद के 3 वर्षीय बेटे शुभम व ननद की 9 वर्षीय बेटी इशिका की घर पर बने पानी के टेंक में डूबोकर हत्या कर चुकी है। परिजनों को उस पर शक ना हो इसी डर के चलते उसने इशिका के साथ बेटे शुभम की हत्या की थी। तब ननद अपनी बेटी इशिका को साथ लेकर गंगाना गांव से मायके में आई थी। अगस्त 2025 में अपने मायके सिवाह गांव में चचेरे भाई की 6 वर्षीय बेटी जिया की घर पर बनी पानी की टंकी में डूबोकर हत्या कर चुकी है। तब परिजनों ने बच्चों की पानी में डूबने से हुई मौत को इत्तेफाकिया मानकर संस्कार कर दिया था। पूछताछ में आरोपी महिला ने पुलिस को बताया उसको सुंदर बच्चियां को देख चिड़ होती थी। एक के बाद उसने उक्त वारदातों को अंजाम दिया। Panipat News














