अफगानिस्तान सीमा पर बाड़ दिसंबर 2019 तक : पाकिस्तान

Afghanistan Border

समाचार पत्र ‘द डॉन’ ने पाकिस्तान सेना के हवाले से यह जानकारी दी | Afghanistan Border

कराची (एजेंसी)। पाकिस्तान की सेना ()ने कहा है कि अफगानिस्तान की सीमा (Afghanistan Border)पर बाड़ लगाने का काम दिसंबर 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा। पाकिस्तान के समाचार पत्र ‘द डॉन’ ने रविवार को पाकिस्तान सेना के हवाले से यह जानकारी दी। पाकिस्तान का मानना है कि अफगानिस्तान की सीमा पर बाड़ लगाने का काम पूरा होने पर सीमा पार अफगानिस्तान से होने वाली आतंकवादियों की गतिविधियों पर रोक लगायी जा सकेगी।

इससे पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और ब्लूचिस्तान के कबायली इलाकों में सीमा पार आतंकवाद को रोकने में मदद मिलेगी। पाकिस्तान सेना की अंतर सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) शाखा के महानिदेशक ने बाड़ परियोजना के विवरण को जारी करते हुए ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान अफगानिस्तान सीमा पर बाड़ लगाने का काम जारी है।

इसकी लंबाई 2611 किलोमीटर है। इस काम को दिसंबर 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के शांतिप्रिय लोग लाभांवित होंगे और आतंकवादियों को रोकने में मदद मिलेगी। मई में पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा ने ब्लूचिस्तान के पंचपई में अफगानिस्तान की सीमा पर बाड़ लगाने के कार्य का उद्घाटन किया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।